रैपिडो इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला कौन सा भारतीय स्टार्टअप है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Answer : C
Description :
फिनटेक परफियोस (Perfios) और एआई अपस्टार्ट क्रुट्रिम (Krutrim) के बाद रैपिडो (Rapido) इस साल यूनिकॉर्न बनने वाला तीसरा भारतीय स्टार्टअप है. बता दें कि ओला, उबर के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली रैपिडो ने हर लेनदेन पर बुकिंग शुल्क या कमीशन लेने के बजाय अपने प्लेटफॉर्म पर ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए सदस्यता-आधारित योजनाएं शुरू की हैं.
Related Questions - 1
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के ऐथलीट आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
A) पीटी उषा
B) अभिनव बिंद्रा
C) योगेश्वर दत्त
D) विनेश फोगाट
Related Questions - 2
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को किस भार वर्ग में अयोग्य घोषित किया गया?
A) 50 किग्रा
B) 53 किग्रा
C) 57 किग्रा
D) 62 किग्रा
Related Questions - 3
केंद्र सरकार ने कितने राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Related Questions - 4
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ ग्रीन अमोनिया एक्सपोर्ट एग्रीमेंट किया है?
A) श्रीलंका
B) ऑस्ट्रेलिया
C) जापान
D) यूएसए
Related Questions - 5
पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले नोआ लायल्स किस देश के धावक है?
A) चीन
B) सर्बिया
C) क्यूबा
D) संयुक्त राज्य अमेरिका