अशोक ने पंद्रह दर्जन खिलौने 250 रूपए प्रति दर्जन की दर से खरीदा. उसने 250 रूपए परिवहन पर खर्च किया. अब उसने 5 प्रतिशत विविध खर्च को भी उस लागत पर जोड़ लिया. अगर उसे 15 प्रतिशत लाभ कमाना हो, तो उसे किस दर पर प्रति दर्जन यह खिलौने बेचने चाहिए ?
A) 322 रु.
B) 282 रु.
C) 287.50 रु.
D) 340 रु.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
राम ने ₹1400 में एक साइकिल खरीदा और उसे 15% नुकसान से बेच दिया साइकिल की बिक्री मूल्य क्या होगी?
A) ₹11500
B) ₹1190
C) ₹1230
D) ₹1100
Related Questions - 2
एक दूकानदार 10% लाभ पर चाय बेचता है तथा वास्तविक माप से 20% कम तौल के बाट का प्रयोग करता है. उसका कुल लाभ प्रतिशत क्या है ?
A) 30%
B) 35%
C) 371⁄2%
D) 331⁄2%
Related Questions - 3
एक व्यक्ति ने एक पुरानी साइकिल 162 रु. में खरीदा और 18 रु. उसने बनवाने में खर्च किया. उसने उसे 171 रु. में बेच दिया. उसका लाभ या हानि प्रतिशत क्या था ?
A) 5% हानि
B) 5% लाभ
C) 7% हानि
D) 7 1⁄2% लाभ
Related Questions - 4
एक व्यक्ति वस्तु x के 5 अदद् तथा वस्तु y के 10 अदद् 1,600 रु० में खरीदता है. वह x वस्तु के अदद् को 15% लाभ पर तथा y वस्तु के अददों को 10% हानि पर बेचता है. इस प्रकार उसे कुल 90 रु० का लाभ प्राप्त होता है x वस्तु के एक अदद् का क्रय-मूल्य क्या है ?
A) 200 रु०
B) 150 रु०
C) 100 रु०
D) 90 रु०
Related Questions - 5
40 रूपए में 45 आम बेचने से एक फल विक्रेता को 20% हानि होती है. वह 24 रूपए में कितने आम बेचे की उसे 20% लाभ हो ?
A) 16
B) 18
C) 20
D) 22