अशोक ने पंद्रह दर्जन खिलौने 250 रूपए प्रति दर्जन की दर से खरीदा. उसने 250 रूपए परिवहन पर खर्च किया. अब उसने 5 प्रतिशत विविध खर्च को भी उस लागत पर जोड़ लिया. अगर उसे 15 प्रतिशत लाभ कमाना हो, तो उसे किस दर पर प्रति दर्जन यह खिलौने बेचने चाहिए ?
A) 322 रु.
B) 282 रु.
C) 287.50 रु.
D) 340 रु.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति ने 19,000 रु. प्रति स्कूटर की दर से दो स्कूटर बेचा एक पर उसे 11% का लाभ हुआ तथा दुसरे पर 11% की हानि हुई. हानि या लाभ का प्रतिशत बताइए ?
A) 11% हानि
B) 1.21% हानि
C) 1.21% लाभ
D) न लाभ न हानि
Related Questions - 2
दो साइकिलों में से प्रत्येक का विक्रय-मूल्य समान है जबकि दोनों के क्रय-मूल्य का योग 3,010 रु. है. इनमे से एक को 5% लाभ पर तथा दूसरे को 10% लाभ पर बेचा जाता है, तो 10% लाभ पर बेचे जाने वाले साइकिल का क्रय-मूल्य क्या है ?
A) 1,400 रु.
B) 1,340 रु.
C) 1,540 रु.
D) 1,620 रु.
Related Questions - 3
40 रूपए में 45 आम बेचने से एक फल विक्रेता को 20% हानि होती है. वह 24 रूपए में कितने आम बेचे की उसे 20% लाभ हो ?
A) 16
B) 18
C) 20
D) 22
Related Questions - 4
1 रु. में 20 की दर से बटन बेचने पर एक व्यक्ति को 4% की हानि होती है. 20% लाभ कमाने के लिए 1 रूपए में कितने की दर से इन्हें बेचना चाहिए ?
A) 16
B) 20
C) 24
D) 25
Related Questions - 5
एक व्यक्ति ने एक वस्तु 10% हानि पर बेच दिया. यदि वह उसे 15% हानि पर बेचता है तो उसे पहले से 50 रु० कम प्राप्त होता. उस वस्तु का क्रय-मूल्य क्या है ?
A) 1,000 रु०
B) 800 रु०
C) 750 रु०
D) 920 रु०