अनिल और कुमुद के मासिक वेतन का अनुपात 19 : 17 है| यदि अनिल और कुमुद के वेतन में क्रमश: 2000 रु० और 1000 रु० की वृद्धि होती है, तो उनके वेतन का अनुपात 8 : 7 हो जाता है| कुमुद का वर्तमान वेतन (रु० में) ज्ञात करें|
A) 35000
B) 38000
C) 18000
D) 34000
Answer : D
Description :
माना अनिल और कुमुद का वर्तमान मासिक वेतन क्रमश: 19x एवं 17x है|
प्रश्नानुसार
\(\frac{19x + 2000}{17x + 1000} = \frac{8}{7}\)
133x + 14000 = 136x + 8000
136x - 133x = 14000 - 8000
3x = 6000
x = 2000 रु०
अत: कुमुद का वर्तमान मासिक वेतन = 17x
= 17×2000
= 34000 रु०
Related Questions - 1
किसी विद्यालय में लड़के और लड़कियों का अनुपात 17 : 12 है और विद्यालय में छात्रों की कुल संख्या 1305 है| विद्यालय में लड़कों की संख्या ज्ञात करें|
A) 765
B) 700
C) 750
D) 650
Related Questions - 2
हृदय, अपना गुल्लक खोलता है और उसे 1 रु०, 2 रु०, 5 रु० और 10 रु० मूल्य वर्ग के सिक्के 10 : 5 : 2 : 1 के अनुपात में मिले| यदि कुल 72 सिक्के थे, तो सिक्कों के रूप में गुल्लक में राशि (रु० में) ज्ञात करे|
A) 72
B) 90
C) 100
D) 160
Related Questions - 3
यदि दो संख्याओं का अंतर, योगफल तथा गुणनफल क्रमश: 1:7:24 के अनुपात में है तो उन संख्याओं का गुणनफल क्या होगा ?
A) 6
B) 12
C) 24
D) 48
Related Questions - 4
24.2 और 7.2 के बीच मध्यानुपात (mean proportional) तथा 2.8 और 4.2 के तृतीयानुपात (third proportional) का अनुपात ज्ञात करें|
A) 44 : 21
B) 44 : 31
C) 44 : 41
D) 34 : 21
Related Questions - 5
यदि 4p = 6q = 9r है, तो p : q : r का मान ज्ञात करें|
A) 16 : 36 : 81
B) 15 : 13 : 10
C) 4 : 6 : 9
D) 9 : 6 : 4