A, B तथा C किसी काम को क्रमश: 10 दिनों, 15 दिनों तथा 12 दिनों में समाप्त कर सकते है. तीनो मिलकर कोई काम 1200 रु. में किये B का भाग C के भाग से कितना कम है ?
A) 120 रु.
B) 90 रु.
C) 100 रु.
D) 80 रु.
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक पुरुष, एक स्त्री अथवा एक लड़का एक काम को क्रमशः 4 दिन, 5 दिन तथा 20 दिन में पूरा करते हैं. एक पुरुष और एक स्त्री के साथ कितने लड़के शामिल किये जाएं कि वह काम सब मिलकर एक दिन में पूरा कर सकें?
A) 8
B) 9
C) 10
D) 11
Related Questions - 2
A, B तथा C किसी काम को क्रमश: 20, 25 तथा 30 दिनों में समाप्त करते है. यदि तीनों एक साथ काम करना आरम्भ करे लेकिन B काम शुरू होने के 5 दिन बाद तथा A काम समाप्त होने के 2 दिन पहले काम करना छोड़ दे, तो काम समाप्त होने में कुल कितना समय लगेगा ?
A) 10 दिन
B) 104⁄5 दिन
C) 102⁄5 दिन
D) 121⁄2 दिन
Related Questions - 3
A एक काम को 40 दिनों में कर सकता है, उसने 5 दिनों तक काम किया. फिर B ने 21 दिनों में इसे पूरा किया. A और B दोनों मिलकर कितने दिनों में इसे पूरा करेंगे?
A) 10 दिन
B) 12 दिन
C) 15 दिन
D) 18 दिन
Related Questions - 4
A किसी काम को 25 दिनों में तथा B उसी काम को 20 दिन में कर सकता है. A ने अकेला काम शुरू किया तथा 10 दिन बाद B भी काम में लग गया. काम कितने दिन चला ?
A) 15 दिन
B) 121⁄2 दिन
C) 162⁄3 दिन
D) 142⁄9 दिन
Related Questions - 5
यदि x व्यक्ति एक काम को 5 दिनों में कर सकते हैं तथा (x + 2) व्यक्ति उसी काम को 3 दिनों में कर सकते हैं, x का मान क्या है?
A) 2
B) 3
C) 5
D) 7