Question :

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, निम्न में से कौन सा देश 2023 में चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या् वाला देश बन जायेगा?


A) भारत
B) नेपाल
C) रूस
D) पाकिस्तान

Answer : A

Description :


संयुक्त राष्ट्र के अनुसार भारत 2023 में चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या  वाला देश बन जायेगा. एक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग, जनसंख्या प्रभाग ने कहा कि विश्वण की जनसंख्या 15 नवंबर 2022 को आठ अरब तक पहुंचने का अनुमान है. रिपोर्ट के अनुसार कई विकासशील देशों में जन्म दर में कमी आई है. आने वाले दशकों में दुनिया की आबादी में आधे से अधिक वृद्धि आठ देशों- कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, मिस्र, इथियोपिया, भारत, नाइजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस और तंजानिया में होगी.


Related Questions - 1


किस आईटी ने 110 मिलियन यूरो में डेनमार्क स्थित बेस लाइफ साइंस का अधिग्रहण करेगी?


A) Wipro
B) Infosys
C) Accenture
D) TCS

View Answer

Related Questions - 2


जूनियर फर्डिनेंड मार्कोस ने मनीला में किस देश के 17वें राष्ट्रोपति के रूप में शपथ ली?


A) थाईलैंड
B) वियतनाम
C) मलेशिया
D) फिलीपींस

View Answer

Related Questions - 3


वित्त मंत्रालय ने कच्चे कपास के आयात पर सीमा शुल्क की छूट को कितने महीने के लिए बढ़ा दिया है?


A) दो महीने
B) एक महीने
C) तीन महीने
D) चार महीने

View Answer

Related Questions - 4


नेपाल ने हाल ही में पहली बार किस देश को सीमेंट का निर्यात शुरू किया है?


A) पाकिस्तान
B) भारत
C) चीन
D) रूस

View Answer

Related Questions - 5


किस देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने हाल ही में अपने इस्तीफे का एलान कर दिया?


A) रूस
B) जापान
C) भूटान
D) श्रीलंका

View Answer