Question :

किस देश में सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है?


A) चीन
B) इटली
C) नेपाल
D) ईरान

Answer : B

Description :


इटली में सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है. इटली में पिछले 70 सालों में यह सबसे भीषण सूखे की स्थिति है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पानी की कमी से निपटने के लिए देश के पांच क्षेत्रों--एमिलिया-रोमाग्ना, फ्र्यूली वेनेज़िया गिउलिया, लोम्बार्डी, पीडमोंट और वेनेटो को करीब चार करोड डॉलर की राशि दी जायेगी. सूखे से इटली की 30 प्रतिशत कृषि उपज प्रभावित हो सकती है. 


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा राज्य राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए चिकित्सा बीमा योजना “MEDISEP” योजना शुरू किया है?


A) असम
B) केरल
C) कर्नाटक
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क ने लगभग पाँच वर्षों में कितने रेड पांडा को जंगलों में छोड़ने हेतु एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है?


A) 20
B) 17
C) 15
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 05 जुलाई 2022 को किस पद से इस्तीफा दे दिया?


A) रक्षामंत्री
B) वित्त मंत्री
C) गृहमंत्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


विश्व पेपर बैग दिवस (World Paper Bag Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?


A) 10 मई
B) 18 फरवरी
C) 12 जुलाई
D) 14 अगस्त

View Answer

Related Questions - 5


वर्ल्ड गोल्ड कॉउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्वर्ण पुनर्चक्रण में भारत निम्न में से कौन से स्थान पर रहा है?


A) तीसरे
B) दूसरे
C) चौथे
D) सातवें

View Answer