Question :

हाल ही में किस राज्य के लोगो ने “साओ जोआओ” त्योहार मनाया है?


A) बिहार
B) झारखंड
C) गोवा
D) दिल्ली

Answer : C

Description :


साओ जोआओ त्योहार 24 जून को गोवा राज्य में मनाया जाता है. साओ जोआओ बैपटिस्ट सेंट जॉन की दावत है. इस शुभ अवसर पर सभी विवाहित महिलाओं को अपने घरों में ले जाने के लिए मौसमी फलों से भरी टोकरी भेंट की जाती है. नवविवाहित दामाद इस त्योहार को अपनी मां के ससुराल में मनाते हैं. गोवा के गांवों में स्थानीय युवक पत्तियों के मुकुट पहनकर और फेनी की बोतलें लेकर जुलूस पर निकलते हैं और अंत में तालाब के एक कुएं पर पहुंचते हैं जिसमें वे कूदते हैं.


Related Questions - 1


किस देश ने तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए तकनीक की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?


A) चीन
B) नेपाल
C) रूस
D) पाकिस्तान

View Answer

Related Questions - 2


अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस (International Day of Parliamentarism) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?


A) 12 मार्च
B) 30 जून
C) 10 अप्रैल
D) 20 अगस्त

View Answer

Related Questions - 3


फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के नए अध्यक्ष निम्न में से कौन हैं?


A) प्रमोद त्रिपाठी
B) टी. राजा कुमार
C) विशाल अग्निहोत्री
D) मनोज सचदेवा

View Answer

Related Questions - 4


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार किस देश में मारबर्ग वायरस रोग के दो संदिग्ध मामले सामने आए?


A) घाना
B) केन्या
C) यूगांडा
D) चीन

View Answer

Related Questions - 5


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?


A) आदित्य ठाकरे
B) देवेंद्र फडणवीस
C) श्रीकांत शिंदे
D) राजन विचारे

View Answer