Question :

जलीय वातावरण में सूक्ष्मजन्तु और पादपों को सम्मिलित रूप से कहते हैं - 


A) सहभोजी
B) शाकाहारी
C) Fauna और Flora
D) प्लवक (Plankton)

Answer : D

Description :


जलीय वातावरण में सूक्ष्मजीव और पादपों को सम्मिलित रूप से प्लवक (Plankton) कहते हैं|

 

* किसी क्षेत्र विशेष में पाये जाने वाले पौधे को Flora कहा जाता है |

* किसी क्षेत्र विशेष में पाये जाने वाले जन्तुओं को fauna कहा जाता है |


Related Questions - 1


एक जीव दूसरे जीव पर वृद्धि करता है, परन्तु उससे भोजन नहीं लेता तो वह कहलाता है-


A) अधिपादप (Epiphytic)
B) परजीवी (Parasitic)
C) मृतोपजीवी(Saprophytic)
D) सहजीवी

View Answer

Related Questions - 2


मनुष्य का एक कवक जनित रोग (Fungal borne disease) है-


A) कॉलेरा (Cholera)
B) तपेदिक (Tuberculosis)
C) प्लेग (Plague)
D) रिंगवॉर्म (Ringworm)

View Answer

Related Questions - 3


लाल रक्त का आकार होता है-


A) गोलाकार
B) उत्तलाकार
C) अनियमिताकार
D) उभयावतल

View Answer

Related Questions - 4


शरीर के लिये एन्जाइम बहुत आवश्यक हैं, क्योंकि


A) शरीर का रचनात्मक भाग हैं
B) ऊर्जा प्रदान करते हैं
C) जीव रासायनिक क्रियाओं के उत्प्रेरक (Catalyst) हैं
D) तंत्रिका क्रियाओं का नियन्त्रण करते है

View Answer

Related Questions - 5


चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं रक्त जमने में कौन-सा तत्व सहायक है ?


A) रेल ब्लड सेल्स
B) ह्राइट ब्लड सेल्स
C) लिम्फोसाइट्स
D) थ्रोम्बोसाइट्स

View Answer