Question :

विशेष चिन्‍ह को इन्‍सर्ट करने के लिए कौनसी कमाण्‍ड होती हैं ।


A) इन्‍सर्ट (Insert)
B) सिंबल (Symbol)
C) स्‍पेशल करेक्‍टर (Special character)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी भी टेक्‍सट व ग्राफिक्‍स को कट और कॉपी करने से पहले वह किस स्थिति में होना चाहिए।


A) सिलेक्‍टेड (Selected)
B) इम्‍पोर्ट (Import)
C) पेस्‍ट (Paste)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)

View Answer

Related Questions - 2


वर्ड में नया डॉक्‍युमेंट किस टेम्‍पलेट पर आधारित होता हैं।


A) जर्नल (General)
B) नार्मल (Normal)
C) टैंपलेट (Template)
D) स्‍टैण्‍डर्ड (Standard)

View Answer

Related Questions - 3


फैक्‍स, इन्‍वाइस या व्‍यवसायिक पत्र जैसे कार्यो के लिए _______________ एक पहले से डिजाइन किया हुआ डॉक्‍यूमेन्‍ट होता हैं।


A) टेम्पलेट (Template)
B) फाइल (File)
C) फॉर्म (Form)
D) डेटाबेस (Database)

View Answer

Related Questions - 4


कौन-कौन सी कमाण्‍ड्स के लिए एक ही डायलॉग बॉक्‍स होता हैं।


A) फाइंड, गो टु (Find, Go To)
B) गो टु, रिप्लेस, फाइंड (Go To, Replace, Find)
C) फाइंड, क्लियर, गो टु (Find, Clear, Go To )
D) क्लियर, गो टु, रिप्लेस (Clear, Go To, Replace)

View Answer

Related Questions - 5


सिलेक्‍टेड लाइन को इटैलिक करने की शॉर्टकट कुंजी हैं।


A) Alt + F
B) Ctrl + E
C) Alt+ I
D) Ctrl + I

View Answer