Question :

1,400 रु. का 6% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 212 वर्ष का साधारण ब्याज होगा :


A) 185 रु.
B) 200 रु.
C) 215 रु.
D) 210 रु.

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


A ने 600 रु., 4 वर्ष के लिए B को तथा 500 रु., 3 वर्ष के लिए C को उधार दिया. यदि कुल साधारण ब्याज 390 रु. हो, तो ब्याज की दर है :


A) 5%
B) 8%
C) 10%
D) 15%

View Answer

Related Questions - 2


2902 रु◦ को तीन भागों में इस प्रकार विभक्त किया गया कि क्रमश: 1 वर्ष, 2 वर्ष तथा 3 वर्ष का मिश्रधन बराबर हो. सभी के लिए वार्षिक दर 5% है. सबसे बड़ा तथा सबसे छोटे भाग का अन्तर क्या है ?


A) 44 रु◦
B) 88 रु◦
C) 176 रु◦
D) 85 रु◦

View Answer

Related Questions - 3


सरिता, नरेश से कोई धनराशि 6% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से उधार लेती है और उसी धनराशि को 9% वार्षिक ब्याज की दर पर रमेश को दे देती है. यदि 3 वर्ष के बाद वह 540 रु. लाभ कमाती है, तो लिए गए ऋण की धनराशि थी.


A) 3,600 रु.
B) 4,800 रु.
C) 5,400 रु.
D) 6,000 रु.

View Answer

Related Questions - 4


\(\frac{10^{2}~of~(\frac{1}{5})^{3} ÷ \frac{1}{4}×4-\frac{2}{5}~of~15}{\frac{4}{5}(5÷5~of~12+\frac{1}{6})}\) को सरल करें |


A) \(-\frac{65}{73}\)
B) \(-\frac{78}{73}\)
C) \(-\frac{147}{73}\)
D) 34

View Answer

Related Questions - 5


2,400 रु. पर पहले 2 वर्षों के लिए ब्याज की दर 4% वार्षिक, अगले तीन वर्षों के लिए 5% वार्षिक तथा अगले वर्षों के लिए 2% वार्षिक है. इस धन पर 10 वर्ष बाद कुल ब्याज कितना होगा ?


A) 720 रु.
B) 792 रु.
C) 820 रु.
D) 892 रु.

View Answer