1.8 और 3.2 के बीच मध्यानुपात (Mean Proportional) और 5 और 3 के तृतीयानुपात (third proportional) में अंतर ज्ञात करें|
A) 0.6
B) 0.7
C) 0.4
D) 0.5
Answer : A
Description :
दिया है
a = 1.8
b = 3.2
मध्यानुपात = \(\sqrt{a×b}\)
= \(\sqrt{1.8×3.2}\)
= \(\sqrt{5.76} = 2.4\)
तृतीयानुपात = \(\frac{b^{2}}{a}\)
= \(\frac{3^{2}}{5}\)
= \(\frac{9}{5} = 1.8\)
मध्यानुपात और तृतीयानुपात का अंतर
= 2.4 - 1.8 = 0.6
Related Questions - 1
किसी बैग में 1 रु०, 2 रु० और 5 रु० मूल्यवर्ग के सिक्कों का अनुपात 4 : 5 : 8 है| यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य 432 रु० है, तो 2 रु० वाले सिक्कों की संख्या कितनी है?
A) 30
B) 40
C) 50
D) 60
Related Questions - 2
5 केले तथा 4 सेबों का मूल्य तथा 3 केले और 7 सेबों का मूल्य बराबर हो, तो एक केले तथा एक सेब के मूल्यों का अनुपात क्या होगा ?
A) 3:2
B) 4:3
C) 3:4
D) 1:3
Related Questions - 3
अतुल, 20 रु० क्रय मूल्य वाला ब्रेड खरीदता है और दुकानदार को 100 रूपए का नोट देता है| दूकानदार 2 रु०, 5 रु० और 10 रु० मूल्य वर्ग के सिक्कों में शेष धन देता है| यदि इन सिक्कों का अनुपात 5 : 4 : 1 है, तो दूकानदार 5 रु० के कितने सिक्के देता है?
A) 6
B) 4
C) 8
D) 5
Related Questions - 4
यदि A:B:C = 2:3:5 तथा C:D:E = 4:1:7 हो, तो A:B:C:D:E बराबर है :
A) 15:5:8:12:20
B) 8:12:20:5:35
C) 8:5:12:20:35
D) 35:5:20:12:8
Related Questions - 5
किसी विद्यालय में कक्षा 10 के तीन सेक्शन में छात्रों की संख्या का अनुपात 3 : 5 : 8 है| यदि तीनों सेक्शन में क्रमश: 15, 30 और 15 अधिक है छात्र दाखिल होते हैं, तो नया अनुपात 4 : 7 : 9 हों जाता है| नए दाखिले से पहले छात्रों की कुल संख्या ज्ञात करें|
A) 400
B) 320
C) 160
D) 240