Question :

हृदय, अपना गुल्लक खोलता है और उसे 1 रु०, 2 रु०, 5 रु० और 10 रु० मूल्य वर्ग के सिक्के 10 : 5 : 2 : 1 के अनुपात में मिले| यदि कुल 72 सिक्के थे, तो सिक्कों के रूप में गुल्लक में राशि (रु० में) ज्ञात करे|


A) 72
B) 90
C) 100
D) 160

Answer : D

Description :


माना 1 रु०, 2 रु०, 5 रु०, 10 रु० के सिक्कों की संख्या क्रमश: 10x, 5x, 2x, x है|

सिक्कों का मूल्य = 1 × 10x + 2 × 5x + 5 × 2x + 10 × x

     = 10x + 10x + 10x + 10x

     = 40x

 कुल सिक्कों की संख्या = 72 (दिया है) 

सिक्कों का अनुपातिक योग = 10 + 5 + 2 + 1 = 18

∴   18 × x = 72

∴           x = 4

अभीष्ट राशि = 40 × 4 = 160 रु०


Related Questions - 1


यदि a : b = 2 : 3 और c : d = 5a : 3b है, तो 2c : 5d का मान ज्ञात करें|


A) 1 : 1
B) 9 : 10
C) 10 : 9
D) 4 : 9

View Answer

Related Questions - 2


A, B तथा C की मासिक आय का अनुपात 4:5:7 है. यदि A की मासिक आय C के मासिक आय से 900 रु. कम है तो B की वार्षिक आय कितनी है ?


A) 12,000 रु.
B) 15,000 रु.
C) 18,000 रु.
D) 20,000 रु.

View Answer

Related Questions - 3


2,920 रु. को A, B तथा C में इस प्रकार बाँटा जाता है की यदि A को 3 रु. मिलता है तो B को 4 रु. मिलता है तथा यदि B को 3.50 रु. मिलता है तो C को 3 रु. मिलता है. B तथा C के भागों का अंतर क्या है ?


A) 120 रु.
B) 160 रु.
C) 280 रु.
D) 840 रु.

View Answer

Related Questions - 4


2.4 तथा 3.6 का प्रथम समानुपाती क्या होगा ?


A) 1.2
B) 1.6
C) 1.8
D) 0.9

View Answer

Related Questions - 5


तीन कक्षाओं में छात्रों का अनुपात 3:5:4 है. यदि प्रत्येक कक्षा में 30 छात्र बढ़ा दिए जाएँ तो इनका अनुपात 6:8:7 हो जाता है. तीनों कक्षाओं में कुल छात्रों की संख्या क्या है ?


A) 120
B) 100
C) 110
D) 130

View Answer