ओजो फेनी को हाल ही में जीआई टैग दिया गया है। यह किस राज्य से संबंधित है?
A) गोवा
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
D) तमिलनाडु
Answer : A
Description :
ओजो फेनी, जो गोवा की एक पारंपरिक मादक पेय है, को हाल ही में भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्रदान किया गया है। यह गोवा की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस टैग से इसकी प्रामाणिकता और क्षेत्रीय महत्व को मान्यता मिली है।
Related Questions - 1
निम्न में से किसे जून 2025 में सांस्कृतिक योगदान के लिए रूस का दोस्तोवस्की स्टार पुरस्कार दिया गया है?
A) परेश रावल
B) जॉनी लीवर
C) अनुपम खेर
D) जावेद अख्तर
Related Questions - 2
निम्न में से किसे भारतीय राष्ट्रपति की पहली महिला एड-डी-कैंप (ADC) नियुक्त किया गया है?
A) यशस्वी सोलंकी
B) ज्योति मिश्रा
C) भारती जैन
D) आँचल वर्मा
Related Questions - 3
निम्न में से किस राज्य में ‘विथूट’ नामक एक अभिनव वनरोपण परियोजना शुरू की गयी है?
A) केरल
B) राजस्थान
C) ओडिशा
D) असम
Related Questions - 4
निम्न में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक से गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी का लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली ई कॉमर्स कंपनी बन गयी है?
A) फ्लिपकार्ट (Flipkart)
B) मिन्त्रा (Myntra)
C) मीशो (Meesho)
D) अमेजन (Amazon)
Related Questions - 5
नई दिल्ली में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (NIIF) की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
A) डॉ जितेंद्र सिंह
B) पीयूष गोयल
C) धर्मेंद्र प्रधान
D) निर्मला सीतारमण