JIMEX अभ्यास का कौन सा संस्करण साल 2024 में आयोजित किया जा रहा है?
A) छठा
B) सातवां
C) आठवां
D) नौवाँ
Answer : C
Description :
हाल ही में, JIMEX अभ्यास–24 जापान के योकोसुका में आयोजित किया जा रहा है. यह JIMEX का आठवां संस्करण है, जो 2012 में प्रारंभ हुआ था. इस अभ्यास में हार्बर और समुद्री दोनों फेज के अभ्यास शामिल हैं. भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस शिवालिक इस द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग ले रहा है. वहीं जापान की ओर से गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर जेएस युगिरी भाग ले रहा है.
Related Questions - 1
विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 5 जून
B) 10 जनवरी
C) 12 मार्च
D) 18 अगस्त
Related Questions - 2
विदेश मंत्रालय ने किस बैंक के साथ e-माइग्रेट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
A) पीएनबी
B) एसबीआई
C) येस बैंक
D) एक्सिस बैंक
Related Questions - 3
कृषि सखी सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के लिए कौन से दो मंत्रालयों ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए?
A) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय
B) शिक्षा मंत्रालय और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
C) ग्रामीण विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय
D) ग्रामीण विकास मंत्रालय और श्रम मंत्रालय
Related Questions - 4
एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
A) मलेशिया
B) चीन
C) डेनमार्क
D) भारत
Related Questions - 5
मौद्रिक नीति समिति ने किस दर पर रेपो रेट को लगातार आठवीं बार अपरिवर्तित रखा है?
A) 6.00%
B) 6.25%
C) 6.50%
D) 6.75%