JIMEX अभ्यास का कौन सा संस्करण साल 2024 में आयोजित किया जा रहा है?
A) छठा
B) सातवां
C) आठवां
D) नौवाँ
Answer : C
Description :
हाल ही में, JIMEX अभ्यास–24 जापान के योकोसुका में आयोजित किया जा रहा है. यह JIMEX का आठवां संस्करण है, जो 2012 में प्रारंभ हुआ था. इस अभ्यास में हार्बर और समुद्री दोनों फेज के अभ्यास शामिल हैं. भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस शिवालिक इस द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग ले रहा है. वहीं जापान की ओर से गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर जेएस युगिरी भाग ले रहा है.
Related Questions - 1
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
A) धर्मेन्द्र प्रधान
B) मोहन चरण माझी
C) नवीन पटनायक
D) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
Related Questions - 2
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वधावन बंदरगाह को मंजूरी दे दी, यह किस राज्य में बनाया जायेगा?
A) गुजरात
B) ओडिशा
C) महाराष्ट्र
D) तमिलनाडु
Related Questions - 3
दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भारतीय रेलवे ने पहला ट्रायल रन पूरा किया, यह किस नदी पर है?
A) झेलम
B) चिनाब
C) सिंधु
D) सतलज
Related Questions - 4
हाल ही में जारी पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024 में भारत की रैंक क्या है?
A) 156
B) 166
C) 176
D) 186
Related Questions - 5
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया ?
A) गोरखपुर जिला सहकारी बैंक
B) पूर्वांचल सहकारी बैंक
C) मेरठ जिला सहकारी बैंक
D) कानपुर जिला सहकारी बैंक