एक्सरसाइज 'रेड फ्लैग 2024' का दूसरा संस्करण यूएस में कहाँ आयोजित किया गया?
A) नेलिस एयर फ़ोर्स बेस, नेवादा
B) एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का
C) लुके एयर फ़ोर्स बेस, एरिज़ोना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी ने संयुक्त राज्य वायु सेना के एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का में 04 जून से 14 जून 24 तक आयोजित अभ्यास रेड फ्लैग 2024 (Red Flag 2024) में भाग लिया. यह रेड फ्लैग 2024 का दूसरा संस्करण था, जिसे अमेरिकी वायु सेना द्वारा वर्ष में चार बार आयोजित किया जाता है. इस अभ्यास में भारत के अलावा सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और नीदरलैंड की एयर फ़ोर्स ने भी भाग लिया.
Related Questions - 1
तैराकी में यूनिवर्सलिटी कोटा के माध्यम से पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए किसने क्वालीफाई किया?
A) श्रीहरि नटराज
B) धनिधि देसिंघु
C) साजन प्रकाश
D) a और b दोनों
Related Questions - 2
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एनसीआर में वृक्षारोपण का कितना लक्ष्य रखा है?
A) 4.0 करोड़
B) 4.5 करोड़
C) 5.0 करोड़
D) 5.5 करोड़
Related Questions - 3
हाल ही में जारी पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024 में भारत की रैंक क्या है?
A) 156
B) 166
C) 176
D) 186
Related Questions - 4
एक्सरसाइज 'रेड फ्लैग 2024' का दूसरा संस्करण यूएस में कहाँ आयोजित किया गया?
A) नेलिस एयर फ़ोर्स बेस, नेवादा
B) एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का
C) लुके एयर फ़ोर्स बेस, एरिज़ोना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
A) धर्मेन्द्र प्रधान
B) मोहन चरण माझी
C) नवीन पटनायक
D) सुब्रह्मण्यम जयशंकर