एक्सरसाइज 'रेड फ्लैग 2024' का दूसरा संस्करण यूएस में कहाँ आयोजित किया गया?
A) नेलिस एयर फ़ोर्स बेस, नेवादा
B) एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का
C) लुके एयर फ़ोर्स बेस, एरिज़ोना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी ने संयुक्त राज्य वायु सेना के एइलसन एयर फ़ोर्स बेस, अलास्का में 04 जून से 14 जून 24 तक आयोजित अभ्यास रेड फ्लैग 2024 (Red Flag 2024) में भाग लिया. यह रेड फ्लैग 2024 का दूसरा संस्करण था, जिसे अमेरिकी वायु सेना द्वारा वर्ष में चार बार आयोजित किया जाता है. इस अभ्यास में भारत के अलावा सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और नीदरलैंड की एयर फ़ोर्स ने भी भाग लिया.
Related Questions - 1
हाल ही में किस देश ने इजरायली पासपोर्ट धारकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है?
A) मालदीव
B) भारत
C) नेपाल
D) भूटान
Related Questions - 2
वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल ने किस शहर को वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का टैग प्रदान किया?
A) श्रीनगर
B) लखनऊ
C) उदयपुर
D) पटना
Related Questions - 3
यूएन ने हाल ही में बच्चों के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों की वैश्विक सूची में किस देश को जोड़ा है?
A) इज़राइल
B) पाकिस्तान
C) ईरान
D) मालदीव
Related Questions - 4
हाल ही में किस देश ने फिलिस्तीन को आधिकारिक तौर पर मान्यता दे दी है?
A) जापान
B) स्लोवेनिया
C) पुर्तगाल
D) अर्जेंटीना
Related Questions - 5
हाल ही में लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है?
A) ओम बिड़ला
B) भर्तृहरि महताब
C) राजनाथ सिंह
D) रामनाथ कोविंद