ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
A) 120
B) 123
C) 127
D) 129
Answer : D
Description :
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने हाल ही में ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 रिपोर्ट पेश की है. पिछले साल की तुलना में भारत इस साल दो स्थान नीचे खिसकर 129वें स्थान पर आ गया है. पिछले एक दशक से पहले स्थान पर रहने वाला आइसलैंड ने इस साल भी अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है. भारत के पड़ोसी देशों की बात करे तो भारत से पहले, बांग्लादेश (99), नेपाल (111), श्रीलंका (125) और भूटान (124) का स्थान है. वहीं पाकिस्तान 145वें स्थान पर है.
Related Questions - 1
दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भारतीय रेलवे ने पहला ट्रायल रन पूरा किया, यह किस नदी पर है?
A) झेलम
B) चिनाब
C) सिंधु
D) सतलज
Related Questions - 2
बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल की आग को नियंत्रित करने के लिए MI17 हेलीकॉप्टर किसने तैनात किया?
A) एनडीआरएफ
B) भारतीय सेना
C) भारतीय नौसेना
D) भारतीय वायु सेना
Related Questions - 3
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
A) धर्मेन्द्र प्रधान
B) मोहन चरण माझी
C) नवीन पटनायक
D) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
Related Questions - 4
पावो नूरमी गेम्स 2024 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों के जैवलिन इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता?
A) जूलियन वेबर
B) नीरज चोपड़ा
C) एंडरसन पीटर्स
D) विक्रांत मलिक