रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए समर्पित टेली मानस सेल स्थापित करने के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है?
A) नीति आयोग
B) विश्व स्वास्थ्य संगठन
C) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
D) विश्व बैंक
Answer : C
Description :
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के लिए समर्पित टेली मानस सेल स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. विशेष टेली मानस सेल देश के सभी सशस्त्र बलों के लिए एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य सहायता हेल्पलाइन के रूप में काम करेगी. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 51 टेली मानस सेल कार्यरत हैं.
Related Questions - 1
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का थीम क्या है?
A) 'करें योग रहे निरोग'
B) 'स्वयं और समाज के लिए योग'
C) 'योग में युवा योगदान'
D) 'समाज के लिए योग'
Related Questions - 2
संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि कौन थी जो रिटायर हो गयी है?
A) प्रांजल पाटिल
B) श्वेता अग्रवाल
C) रुचिरा कंबोज
D) सृष्टि जयन्त देशमुख
Related Questions - 3
दक्षिण अफ़्रीकी संसद द्वारा दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति के रूप में किसे पुनः निर्वाचित किया गया?
A) जूलियस मैलेमा
B) जैकब जुमा
C) सिरिल रामफोसा
D) थाबो मबेकी
Related Questions - 4
ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
A) धर्मेन्द्र प्रधान
B) मोहन चरण माझी
C) नवीन पटनायक
D) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
Related Questions - 5
JIMEX अभ्यास का कौन सा संस्करण साल 2024 में आयोजित किया जा रहा है?
A) छठा
B) सातवां
C) आठवां
D) नौवाँ