Question :

चांग'ई-6 यान हाल ही में चंद्रमा पर किस देश द्वारा भेजा गया है?


A) जापान
B) चीन
C) भारत
D) फ्रांस

Answer : B

Description :


चांग'ई-6 (Chang'e-6) यान चीन का एक चंद्र मिशन है जो चंद्रमा के (पिछले भाग) दक्षिणी ध्रुव-एटकेन बेसिन में सफलतापूर्वक उतरा. यह चंद्रमा के सुदूर हिस्से में उतरने वाला पहला मानवरहित मिशन है. जिसका उद्देश्य चंद्रमा से नमूने लाकर पृथ्वी पर अध्ययन करना है. चांग'ई-6 यान में चार प्रमुख मॉड्यूल ऑर्बिटर, लैंडर, असेंट व्हीकल और रिटर्न मॉड्यूल है. चांग'ई-5 के बाद का अगला मिशन है, जिसने साल 2020 में सफलतापूर्वक चंद्रमा से नमूने पृथ्वी पर वापस भेजे थे.


Related Questions - 1


ब्रिक्स गेम्स 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते है?


A) 20
B) 25
C) 27
D) 29

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में किस राज्य के दो वेटलैंड को 'रामसर साइट्स' की लिस्ट में शामिल किया गया है?


A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


दक्षिण अफ़्रीकी संसद द्वारा दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति के रूप में किसे पुनः निर्वाचित किया गया?


A) जूलियस मैलेमा
B) जैकब जुमा
C) सिरिल रामफोसा
D) थाबो मबेकी

View Answer

Related Questions - 4


कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है जिन्होंने फ्रेंच ओपन 2024 का टाइटल जीता है?


A) स्पेन
B) फ्रांस
C) सर्बिया
D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer

Related Questions - 5


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन किया?


A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक

View Answer