चांग'ई-6 यान हाल ही में चंद्रमा पर किस देश द्वारा भेजा गया है?
A) जापान
B) चीन
C) भारत
D) फ्रांस
Answer : B
Description :
चांग'ई-6 (Chang'e-6) यान चीन का एक चंद्र मिशन है जो चंद्रमा के (पिछले भाग) दक्षिणी ध्रुव-एटकेन बेसिन में सफलतापूर्वक उतरा. यह चंद्रमा के सुदूर हिस्से में उतरने वाला पहला मानवरहित मिशन है. जिसका उद्देश्य चंद्रमा से नमूने लाकर पृथ्वी पर अध्ययन करना है. चांग'ई-6 यान में चार प्रमुख मॉड्यूल ऑर्बिटर, लैंडर, असेंट व्हीकल और रिटर्न मॉड्यूल है. चांग'ई-5 के बाद का अगला मिशन है, जिसने साल 2020 में सफलतापूर्वक चंद्रमा से नमूने पृथ्वी पर वापस भेजे थे.
Related Questions - 1
दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भारतीय रेलवे ने पहला ट्रायल रन पूरा किया, यह किस नदी पर है?
A) झेलम
B) चिनाब
C) सिंधु
D) सतलज
Related Questions - 2
भारतीय सेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया गया है?
A) मनोज पांडे
B) अनिल चौहान
C) हरप्रीत सिंह
D) उपेन्द्र द्विवेदी
Related Questions - 3
अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
A) 11
B) 12
C) 13
D) 14
Related Questions - 4
ब्रिक्स गेम्स 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
A) भारत
B) रूस
C) चीन
D) दक्षिण अफ्रीका