Question :

गुरु द्रोणाचार्य की जन्म स्थली है?


A) चित्रकूट
B) काम्पिल्य
C) अहिच्छत्र
D) हस्तिनापुर

Answer : B

Description :


गुरु द्रोणाचार्य की जन्मस्थली काम्पिल्य है जो फर्रुखाबाद जनपद में अवस्थित है। महाजनपद युग में यह दक्षिणी पांचाल जनपद की राजधानी थी। गंगा के दायें तट पर स्थित यह तीर्थ स्थान जैन धर्म के 13वें तीर्थंकर श्री विमलनाथ, द्रौपदी व द्रोणाचार्य की जन्मस्थली है। द्रौपदी का स्वयंवर भी यहीं हुआ था। कपिलमुनि का आश्रम, मेघकुण्ड, द्रौपदी कुण्ड एवं राजा द्रुपद का किला आदि मुख्य दर्शनीय स्थल है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के प्रथम सभापति थे?


A) कमलकांत त्रिपाठी
B) सरोजनी नायडु
C) चंद्रभाल
D) कन्हैया लाल

View Answer

Related Questions - 2


ब्रिटिश शासन में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1873
B) 1874
C) 1875
D) 1876

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


जैनों के तेईसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ की जन्मस्थली है?


A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) श्रावस्ती
D) जौनपुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जनपद है?


A) संत कबीरनगर
B) गौतम बुद्धनगर
C) अम्बेडकर नगर
D) कानपुर

View Answer