Question :

एक लड़का 3 रु. में 4 संतरे खरीदकर उन्हें 5 रु. में 6 संतरे के भाव से बेचता है. 5 रु. लाभ कमाने के लिए उसे कितने संतरे बेचने पड़ेंगे ?


A) 30 संतरे
B) 45 संतरे
C) 60 संतरे
D) 75 संतरे

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक दूकानदार 10% लाभ पर चाय बेचता है तथा वास्तविक माप से 20% कम तौल के बाट का प्रयोग करता है. उसका कुल लाभ प्रतिशत क्या है ?


A) 30%
B) 35%
C) 3712%
D) 3312%

View Answer

Related Questions - 2


किसी वस्तु को ₹240 में बेचने पर उतना ही लाभ होता है जितना कि ₹160 में बेचने पर हानि तब उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा?


A) ₹220
B) ₹200
C) ₹190
D) ₹210

View Answer

Related Questions - 3


एक फल विक्रेता 15 रु. में 10 की दर से नारंगी खरीदकर 25 रु. में 16 की दर से बेच देता है. उसका लाभ प्रतिशत क्या है ?


A) 467%
B) 614%
C) 1212%
D) 416%

View Answer

Related Questions - 4


यदि 5 नींबू का ₹16 में क्रय किया जाता है तो 25% लाभ पर 1 नींबू का विक्रय मूल्य कितना होगा?


A) ₹2
B) ₹3
C) ₹4
D) ₹6

View Answer

Related Questions - 5


एक बनिया 13.50 रु. प्रति किग्रा. की दर से 80 किग्रा. चावल तथा 16 रु. प्रति किग्रा. की दर से 120 किग्रा. चावल खरीद कर दोनों को मिला देता है. मिश्रण को वह किस दर से बेचे की उसे 20% का लाभ हो ?


A) 18 रु. प्रति किग्रा.
B) 20 रु. प्रति किग्रा.
C) 15 रु. प्रति किग्रा.
D) 22 रु. प्रति किग्रा.

View Answer