Question :

प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि


A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है

Answer : D

Description :


प्रेशर कूकर में दाब अधिक होता है और उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है, फलस्वरूप प्रेशर कूकर में चावल जल्दी पकता है|


Related Questions - 1


सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट तापमान किस अंश पर एक समान होते हैं?


A) -273°
B) -40°
C) 32°
D) 40°

View Answer

Related Questions - 2


कार्बनिक यौगिक में कार्बन की संयोजकता हमेशा होती है।


A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 3


पुंकेसर में एक लम्बी वृन्त जैसी संरचना कहलाती है


A) पराग कण
B) वर्तिका
C) पुंतन्तु
D) जायांग

View Answer

Related Questions - 4


Cu2O तथा Cu2S के मिश्रण को गर्म करने पर प्राप्त उत्पाद होंगे।


A) Cu, SO2
B) CuO, SO2
C) Cu2S, O2
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कार्बनिक यौगिक, अकार्बनिक यौगिकों की तुलना में


A) जल में अधिक घुलनशील होते हैं
B) सामान्यतः अजटिल व इनका अणुभार कम होता है
C) जल में शीघ्र आयनित होते हैं
D) अपेक्षाकृत कम क्वथनांक व गलनांक रखते हैं

View Answer