Question :
A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है
Answer : D
प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है, क्योंकि
A) इसमें से भाप निकल जाती है
B) यह ऊष्मा-ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता
C) उच्च दाब चावल के दानों को कड़ी परत का दलन कर देता है
D) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है
Answer : D
Description :
प्रेशर कूकर में दाब अधिक होता है और उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है, फलस्वरूप प्रेशर कूकर में चावल जल्दी पकता है|
Related Questions - 1
स्मॉग (smog) एक मिश्रण है
A) वायु और जलवाष्प का
B) जल और धूम्र का
C) अग्नि और जल का
D) धूम्र और कोहरे का
Related Questions - 2
पादपों में वाष्पोत्सर्जन किसके द्वारा होता है?
A) तना
B) रन्ध्र
C) मूलरोम
D) पुष्पकलियाँ
Related Questions - 3
बिग बैंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
A) कॉपरनिकस ने
B) कैप्लर ने
C) जॉर्ज लेमैत्रे ने
D) न्यूटन ने
Related Questions - 4
जिंक को आयरन (II) सल्फेट के विलयन में डालने पर प्राप्त उत्पाद किस रंग का होता है?
A) लाल
B) पीला
C) रंगहीन
D) काला
Related Questions - 5
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके उच्च गलनांक वाला यौगिक बनाती है। यह यौगिक जल में घुल जाता है, यह तत्त्व हो सकता है?
A) कार्बन
B) कैल्शियम
C) सिलिकॉन
D) लोहा