Question :

फॉर्मूला बार में _____________ द्वारा अलग किये गये सेल एड्रेस के जरिये नॉन एक्‍जेसेंट रेंज का वर्णन करता हैं।


A) सेमिकॉलन (;)
B) कोमा (,)
C) फुलस्‍टॉप (!)
D) कॉलन (:)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक्‍सेल में जहां प्‍वॉइन्‍टर उपस्थित हैं वह सेल कहलाता हैं।


A) A1
B) करंट सेल (Current Cell)
C) एक्टिव सेल (Active Cell)
D) डिएक्टिव सेल (Dative Cell)

View Answer

Related Questions - 2


यह कमाण्‍ड सेल पाईन्‍टर को वर्कशीट के किसी भी सेल पर ले जाती हैं।


A) गोटू (Go To)
B) सेंड टु (Send To)
C) ई-मेल (E-mail)
D) इनमें से कोई नहीं (None of Above)

View Answer

Related Questions - 3


किस कमाण्‍ड की सहायता से किसी भी सेल में उसकी चौड़ाई से ज्‍यादा टाईप किए गए टेक्‍स्‍ट को उसकी चौड़ाई के अंदर व्‍यवस्थित कर सकते हैं।


A) फाइल (File)
B) जस्टिफाई (Justify)
C) फिल (Fill)
D) सीरीज (series)

View Answer

Related Questions - 4


किसी वर्कशीट के प्रथम कॉलम की प्रथम सेल का एड्रेस होगा।


A) A256
B) 1B1
C) A1
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


__________ ऑप्‍शन के साथ रों या कॉलम, दोनों को फ्रीज कर सकते हैं, अर्थात वर्कशीट रहते हुए आप हमेशा  उस रो या कॉलम में सूचना को देख सकते हैं।


A) स्पिलट (Split)
B) अरेंज (Arrange)
C) फिल्‍टर (Filter)
D) फ्रीज पेन्‍स (Freeze Panes)

View Answer