Question :

किसका प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) बिठुर
D) अयोध्या

Answer : C

Description :


कानपुर से 24 किमी. दूर गंगा तट पर स्थित बिठूर का ही प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है। रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का आश्रम यहीं पर स्थित था। झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई बचपन में यहीं रहती थी तथा कार्तिक पूर्णिमा को यहाँ पर मेला लगता है।


Related Questions - 1


पृथ्वीराज चौहान ने किसे पराजित कर गढ़कुण्डार पर कब्जा किया?


A) खिलजी
B) पुष्यभूति
C) चंदेलों को
D) प्रतिहार

View Answer

Related Questions - 2


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 3


काशी का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है?


A) ऋग्वेद
B) अथर्ववेद
C) सामवेद
D) यजुर्वेद

View Answer

Related Questions - 4


देवबंद किस जनपद में है?


A) झाँसी
B) मेरठ
C) सहारनपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 5


विंध्यवासिनी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

View Answer