Question :

किसका प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) बिठुर
D) अयोध्या

Answer : C

Description :


कानपुर से 24 किमी. दूर गंगा तट पर स्थित बिठूर का ही प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है। रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का आश्रम यहीं पर स्थित था। झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई बचपन में यहीं रहती थी तथा कार्तिक पूर्णिमा को यहाँ पर मेला लगता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी?


A) 1961-71 के दौरान
B) 1971-81 के दौरान
C) 1981-91 के दौरान
D) 1991-2001 के दौरान

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकाल में संगीत का सबसे बड़ा केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) लखनऊ
D) गाजीपुर

View Answer

Related Questions - 3


कालिंजर को किस मुगल बादशाह ने अपने अधीन कर लिया?


A) हुमायूँ
B) जहाँगीर
C) बाबर
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 5


जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?


A) अनाथ पिण्डक
B) मोग्लीपुत्त
C) सुधर्मन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer