निम्नलिखित में गर्म जलसोते के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कौन-सा है?
A) भागलपुर
B) मुंगेर
C) राजगीर
D) सारण
Answer : C
Description :
बिहार में गर्म जल का स्रोत राजगीर में स्थित है। राजगीर के गर्म जल कुण्डों में पाये जाने वाले पदार्थों के कारण चर्मरोग बीमारी ठीक हो जाती है। इस जलकुण्डों में स्नान से त्वचा रोग में लाभ होता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक की मात्रा मिली रहती है। राजगीर के प्रमुख गर्म जल कुण्ड है-ब्रह्मकुंड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुंड, नानक कुंड, गोमुख इत्यादि। मुंगेर में भी गर्म जल कुण्ड के स्रोत पाए जाते है उनमें सीता कुंड, लक्ष्मण कुंड, रामेश्वर कुंड तथा ऋषि कुंड इत्यादि प्रमुख है।
Related Questions - 1
बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।
पनबिजली परियोजनाएँ | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) कोसी | (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2) |
(b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल | (2) 1.0 |
(c) पूर्वी गंडक कैनाल | (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65) |
(d) अगनूर | (4) 15.0 (3 × 5 = 15) |
कूटः A B C D
A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4
Related Questions - 2
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?
A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी
Related Questions - 3
गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ था?
A) बोध गया में
B) कुण्डग्राम में
C) कुशीनारा में
D) सारनाथ में
Related Questions - 4
बिहार राज्य में संपूर्ण क्रांति का आह्वान कब किया गया था?
A) 5 जून 1974
B) 15 जून 1976
C) 2 अक्टूबर 1974
D) 5 जून 1977
Related Questions - 5
बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?
A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी