Question :

निम्नलिखित में गर्म जलसोते के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कौन-सा है?


A) भागलपुर
B) मुंगेर
C) राजगीर
D) सारण

Answer : C

Description :


बिहार में गर्म जल का स्रोत राजगीर में स्थित है। राजगीर के गर्म जल कुण्डों में पाये जाने वाले पदार्थों के कारण चर्मरोग बीमारी ठीक हो जाती है। इस जलकुण्डों में स्नान से त्वचा रोग में लाभ होता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक की मात्रा मिली रहती है। राजगीर के प्रमुख गर्म जल कुण्ड है-ब्रह्मकुंड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुंड, नानक कुंड, गोमुख इत्यादि। मुंगेर में भी गर्म जल कुण्ड के स्रोत पाए जाते है उनमें सीता कुंड, लक्ष्मण कुंड, रामेश्वर कुंड तथा ऋषि कुंड इत्यादि प्रमुख है।


Related Questions - 1


गोगाबिल पक्षी विहार किस जिले में है?


A) कटिहार
B) अररिया
C) किशनगंज
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 2


नालंदा के सराय टीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) गुप्तकाल का मंदिर
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चमड़ा प्रसंस्करण के उद्योग कहाँ है?


A) पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर और बरौनी में
B) गोपालगंज, सीवान, छपरा, औरंगाबाद में
C) नालंदा, रीगा एवं भागलपुर में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

View Answer