निम्नलिखित में गर्म जलसोते के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कौन-सा है?
A) भागलपुर
B) मुंगेर
C) राजगीर
D) सारण
Answer : C
Description :
बिहार में गर्म जल का स्रोत राजगीर में स्थित है। राजगीर के गर्म जल कुण्डों में पाये जाने वाले पदार्थों के कारण चर्मरोग बीमारी ठीक हो जाती है। इस जलकुण्डों में स्नान से त्वचा रोग में लाभ होता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक की मात्रा मिली रहती है। राजगीर के प्रमुख गर्म जल कुण्ड है-ब्रह्मकुंड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुंड, नानक कुंड, गोमुख इत्यादि। मुंगेर में भी गर्म जल कुण्ड के स्रोत पाए जाते है उनमें सीता कुंड, लक्ष्मण कुंड, रामेश्वर कुंड तथा ऋषि कुंड इत्यादि प्रमुख है।
Related Questions - 1
1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?
(i) दानापुर,
(ii) पटना,
(iii) आरा,
(iv) मुजफ्फरपुर,
(v) मुंगेर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।
A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v
Related Questions - 2
बिहार राज्य में मालडब्बा बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) भागलपुर में
B) मुजफ्फरपुर में
C) दानापुर में
D) दरभंगा में
Related Questions - 3
बिहार राज्य के पश्चिमोत्तर कोने पर हिमालय की एक छोटी श्रेणी है उसे क्या कहते हैं?
A) सोमेश्वर की पहाड़ी
B) कैमूर की पहाड़ी
C) गिरियक की पहाड़ी
D) बराबर की पहाड़ी
Related Questions - 4
किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक
Related Questions - 5
बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कौन थे?
A) सर अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) देवकी नंदन