Question :

निम्नलिखित में गर्म जलसोते के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कौन-सा है?


A) भागलपुर
B) मुंगेर
C) राजगीर
D) सारण

Answer : C

Description :


बिहार में गर्म जल का स्रोत राजगीर में स्थित है। राजगीर के गर्म जल कुण्डों में पाये जाने वाले पदार्थों के कारण चर्मरोग बीमारी ठीक हो जाती है। इस जलकुण्डों में स्नान से त्वचा रोग में लाभ होता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक की मात्रा मिली रहती है। राजगीर के प्रमुख गर्म जल कुण्ड है-ब्रह्मकुंड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुंड, नानक कुंड, गोमुख इत्यादि। मुंगेर में भी गर्म जल कुण्ड के स्रोत पाए जाते है उनमें सीता कुंड, लक्ष्मण कुंड, रामेश्वर कुंड तथा ऋषि कुंड इत्यादि प्रमुख है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?


A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान

View Answer

Related Questions - 2


वज्जिसंघ में कितने गणराज्य निहित थे?


A) छः
B) आठ
C) चार
D) दो

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?


A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 5


सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है?


A) शेरशाह सूरी
B) हसन खां सूर
C) इस्लाम शाह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer