निम्नलिखित में गर्म जलसोते के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल कौन-सा है?
A) भागलपुर
B) मुंगेर
C) राजगीर
D) सारण
Answer : C
Description :
बिहार में गर्म जल का स्रोत राजगीर में स्थित है। राजगीर के गर्म जल कुण्डों में पाये जाने वाले पदार्थों के कारण चर्मरोग बीमारी ठीक हो जाती है। इस जलकुण्डों में स्नान से त्वचा रोग में लाभ होता है क्योंकि इसमें खनिज लवण एवं गन्धक की मात्रा मिली रहती है। राजगीर के प्रमुख गर्म जल कुण्ड है-ब्रह्मकुंड, सूर्यकुण्ड, मखदूमकुंड, नानक कुंड, गोमुख इत्यादि। मुंगेर में भी गर्म जल कुण्ड के स्रोत पाए जाते है उनमें सीता कुंड, लक्ष्मण कुंड, रामेश्वर कुंड तथा ऋषि कुंड इत्यादि प्रमुख है।
Related Questions - 1
बिहार के संदर्भ में सोन बैराज योजना का निर्माण कहां किया गया है?
A) अमरकण्टक के पास
B) मध्य प्रदेश व बिहार की सीमा पर
C) डेहरी एनीकट के पास
D) भोजपुर जिले में
Related Questions - 2
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा
Related Questions - 3
बिहार सरकार ने राज्य में किस शहर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खोलने के लिए जमीन आवंटित किया है?
A) किशनगंज
B) सुपौल
C) पटना
D) नालंदा
Related Questions - 4
किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?
A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड
Related Questions - 5
बिहार सरकार ने किस आयोग का गठन नहीं किया है?
A) राज्य महादलित आयोग
B) आदिवासी उत्थान आयोग
C) राज्य सूचना आयोग
D) अति पिछड़ा वर्ग का राज्य आयोग