Question :

उत्तरी गंगा के मैदान में शिवालिक पर्वत श्रेणियों में सम्मिलित है-


A) रामनगर दून की पहाड़ी श्रृंखला
B) सोमेश्वर की पहाड़ी श्रृंखला
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


उत्तरी गंगा के मैदान में शिवालिका पर्वत श्रेणियों में रामनगर दून की पहाड़ी एवं सोमेश्वर की पहाड़ी सम्मिलित है। शिवालिक वलित पर्वत के इन श्रेणियों में नदी द्वारा अपरदन के कारण काफी उबड़-खाबड़ क्षेत्र का विकास हुआ है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन कल्याण योजना केंद्र एवं राज्य की 50-50 प्रतिशत सहभागिता से चलाई जा रही है?


A) अनियोजन संकेतक भत्ता
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम
D) झोपड़ी बीमा योजना

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।

 

      सूची-।                                          सूची-।।

(प्रमंडल का नाम)                           (जिलों की संख्या)


A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5

View Answer

Related Questions - 3


कुल फसल क्षेत्रफल सकल बुआई (Gross Cultivated area) का कितना प्रतिशत शुद्ध बोया गया क्षेत्र (Net cultivated) बिहार में है-


A) 70.4%
B) 60%
C) 65%
D) 60%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरुआत कहाँ से हुई थी?


A) भागलपुर से
B) छपरा से
C) पटना से
D) गया से

View Answer

Related Questions - 5


कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

View Answer