Question :

6 फरवरी 1921 को पटना में स्थापित बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय का उद्घाटन किसने किया था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) महात्मा गांधी ने
C) ब्रज किशोर प्रसाद ने
D) मजहरुल हक ने

Answer : B

Description :


बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन की बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे, जबकि विद्यापीठ की कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद थे।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रारंभ होने के समय किस शहर का कमिशनर टेलर था?


A) पटना
B) छपरा
C) भागलपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


पटना में 1857 के विप्लव के नेता कौन थे?


A) विलायत अली
B) पीर अली
C) इनायत अली
D) जयमंगल सिंह

View Answer

Related Questions - 3


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?


A) 1916 ईᵒ
B) 1917 ईᵒ
C) 1915 ईᵒ
D) 1921 ईᵒ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?


A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने

View Answer