Question :
A) दादरी
B) रौजा
C) हरदुआगंज
D) पनकी
Answer : A
रिलायंस पावर द्वारा 8000 मेगावाट की विद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है?
A) दादरी
B) रौजा
C) हरदुआगंज
D) पनकी
Answer : A
Description :
रिलायंस पावर की 8000 मेगावाट की गैस बेस्ड कंबाइंड साइकिल पावर प्रोजेक्ट एंड एनर्जी रिसर्ज इंस्टीट्यूट की आधारशिला गौतमबुद्ध नगर के दादरी नामक स्थान पर 22 फरवरी, 2004 को रखी गयी। लेकिन विवादों के कारण अभी इसका निर्माण कार्य ठप्प पड़ा है। यह गैस आधारित विश्व की सबसे बड़ी परियोजना होगी।
Related Questions - 1
12वीं योजना में कितना अतिरिक्त विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है?
A) 12,276 मेगावाट
B) 16,274 मेगावाट
C) 20,000 मेगावाट
D) 15,024 मेगावाट
Related Questions - 2
केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश में कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर वनों का विस्तार आवश्यक है?
A) 33.33%
B) 23.33%
C) 30.33%
D) 29.33%
Related Questions - 3
सही कूट का चयन करें-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।
कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।
कूटः
A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।