Question :

रामगंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती है?


A) मुरादाबाद
B) बिजनौर
C) कन्नौज
D) फतेहपुर

Answer : B

Description :


रामगंगा नदी पौढ़ी जिले के दूधातोली पर्वत के जलागम क्षेत्र से निकलती है तथा बिजनौर जिले के कालागढ़ किले के निकट मैदानों में उतरती है। कन्नौज के निकट यह नदी गंगा नदी में मिल जाती है। रामगंगा नदी मुरादाबाद, बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई इत्यादि जिलों से गुजरती है। इस नदी पर सिंचाई के लिए कालागढ़ में एक बांध बनाया गया है।


Related Questions - 1


हर्षर्वधन का ताम्रपत्र लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) बाँस खेड़ा
B) कन्नौज
C) प्रयाग
D) थानेश्वर

View Answer

Related Questions - 2


‘खाबरनामा' मासिक पत्रिका कौन निकालता है?


A) हिन्दी संस्थान
B) उर्दू अकादमी
C) संस्कृत संस्थान
D) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?


A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के स्थान पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना कब लागू की गई?


A) 2011-12
B) 2013-14
C) 2014-15
D) 2012-13

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer