Question :

रामगंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेश करती है?


A) मुरादाबाद
B) बिजनौर
C) कन्नौज
D) फतेहपुर

Answer : B

Description :


रामगंगा नदी पौढ़ी जिले के दूधातोली पर्वत के जलागम क्षेत्र से निकलती है तथा बिजनौर जिले के कालागढ़ किले के निकट मैदानों में उतरती है। कन्नौज के निकट यह नदी गंगा नदी में मिल जाती है। रामगंगा नदी मुरादाबाद, बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई इत्यादि जिलों से गुजरती है। इस नदी पर सिंचाई के लिए कालागढ़ में एक बांध बनाया गया है।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) गाजियाबाद
C) कानपुर नगर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल कितने टशर रेशम फार्म हैं?


A) 55
B) 56
C) 57
D) 60

View Answer

Related Questions - 3


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


राज्य शिक्षक पुरस्कार कब से दिये जा रहे हैं?


A) 1980
B) 1982
C) 1983
D) 1984

View Answer

Related Questions - 5


बीरबल का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कालपी
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer