भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेहरू जी को कहाँ बंदी बनाकर रखा गया था?
A) दिल्ली
B) मद्रास
C) पूना
D) इलाहाबाद
Answer : D
Description :
भारत छोड़ो आन्दोलन के प्रारंभ होते ही 9 अगस्त, 1942 की प्रात: कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। गांधी जी को पूना के आगा खाँ पैलेस व नेहरू जी को इलाहाबाद के नैनी जेल में बंदी बनाकर रखा गया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 20% क्षेत्र वन के रुप में है। कुल वन क्षेत्र में से लगभग 40% सघन वन क्षेत्र है।
B. राष्ट्रीय वन्य कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के एक तिहाई क्षेत्र को वृक्षों/वनों से ढंकना है।
A) केवल a
B) केवल b
C) दोनों a और b
D) नहीं a और नहीं b
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन बौद्ध-परिपथ का भाग नहीं है?
A) कपिलवस्तु
B) कुशीनगर
C) संकिसा
D) श्रावस्ती
Related Questions - 3
निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-
कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।
कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूटः
A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।
Related Questions - 4
वह स्तूप स्थल जिसका संबंध उत्तर प्रदेश की किसी घटना से नहीं रहा है, वह है?
A) सारनाथ
B) सांची
C) बोधगया
D) कुशीनगर
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किये गये हैं?
A) आगरा, कानपुर और नोएडा
B) आगरा, कानपुर और ग्रेटर नोएडा
C) मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर और नोएडा
D) मुरादाबाद, कानपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा