Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेहरू जी को कहाँ बंदी बनाकर रखा गया था?


A) दिल्ली
B) मद्रास
C) पूना
D) इलाहाबाद

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आन्दोलन के प्रारंभ होते ही 9 अगस्त, 1942 की प्रात: कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। गांधी जी को पूना के आगा खाँ पैलेस व नेहरू जी को इलाहाबाद के नैनी जेल में बंदी बनाकर रखा गया।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में चकबन्दी योजना कब से लागू है?


A) 1950
B) 1951
C) 1953
D) 1954

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना कब आरंभ हुई?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer

Related Questions - 4


गोविन्द्र चन्द्र गहड़वाल की रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र-जिन विहार कहाँ बनवाया था?


A) बोधगया
B) राजगृह
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 5


जनमानस में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए कौन सा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है?


A) विज्ञान लोकप्रियकरण
B) विज्ञान प्रगति
C) विज्ञान रुचि
D) विज्ञान जागरुकता

View Answer