Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा समास नहीं है ?


A) अव्ययीभाव समास
B) कर्मकारक समास
C) द्वन्द् समास
D) बहुव्रीहि समास

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है ।


A) द्वन्द् समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धूप में चमकता

(य) हरा-भरा बगीचा

(र) वे पेड़ अब बहुत

(ल) दिख रहा है, सामने

(व) बड़े हो गए हैं

(6) जिन्हें बाबा ने लगाया था।


A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल र व य
D) व य र ल

View Answer

Related Questions - 3


‘पर्ण’ का तद्भव शब्द है।


A) पत्र
B) पण
C) पन्ना
D) पत्रा

View Answer

Related Questions - 4


अवधि शिला का उर पर था गुरु भार।

तिल-तिल काट रही थी दृग जल धार।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) दोहा
B) सोरठा
C) रोला
D) बरवै

View Answer

Related Questions - 5


‘स्थावर’ का विलोम शब्द है -


A) सचल
B) चंचल
C) चेतन
D) जंगम

View Answer