Question :

विदिशा किस नदी के तट पर स्थित है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


मंडला राजधानी थी-


A) सिंधिया की
B) होल्कर की
C) गोंड की
D) परमार की

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश इंदिरा सागर, महेश्वर ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना के प्रभावितों में कौन शामिल हैं?

 

1. मध्यप्रदेश के 532 गाँव के 43750 परिवार प्रभावित हुए

2. लगभग 54645 हेक्टेयर कृषि भूमि डूब में आ गई

3. लगभग 48890 हेक्टेयर वन भूमि डूब गई

4. इनसे 25000 परिवार बेरोजगार हो गये।

 

सही कूट चुनिए-


A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 3


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नगर निगम के मेयर का निर्वाचन किसके द्वारा होता है?


A) विधायकों द्वारा
B) नगर निगम के समस्त सदस्यों द्वारा
C) नगर निगम के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
D) नगर की जनता द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


कुमार गन्धर्व सम्बन्धित हैः


A) हिन्दुस्तानी संगीत से
B) ध्रुपद गायकी से
C) लोक संगीत से
D) फिल्मी संगीत से

View Answer