Question :
A) अलीराजपुर
B) सिंगरौली
C) सीधी
D) बैतुल
Answer : B
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस जिले को भारत का सिंगापुर बनाने की घोषणा की है?
A) अलीराजपुर
B) सिंगरौली
C) सीधी
D) बैतुल
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 24 मई, 2008 को प्रदेस के 50वें जिले के रुप में सिंगरौली के स्थापना समारोह में ही सिंगरौली जिले को भारत का सिंगापुर बनाये जाने की घोषणा की।
Related Questions - 1
खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले कौनसे परिवार के राजा थे?
A) चंदेल
B) रौहेल्ला
C) गुप्त
D) मौर्य
Related Questions - 2
विजयनगर (गुना) स्थित नेशनल फर्टीलाइज़र कारखानों का निर्माण निम्नलिखित किस देश के सहयोग से हुआ है?
A) इटली एवं अमेरिका
B) ब्रिटेन एवं रूस
C) जापान एवं फ्रांस
D) जर्मनी एवं द. कोरिया
Related Questions - 3
निम्न जोड़े में कौन-सा असत्य है-
A) खजुराहो - छतरपुर
B) महेश्वर - खरगौन
C) महाकालेश्वर - उज्जैन
D) ओंकारेश्वर - होशंगाबाद
Related Questions - 4
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 5
निम्नलिखित जिलों को प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए?
(अ) इंदौर
(ब) डिण्डोरी
(स) होशंगाबाद
(द) मण्डला
कूट :
A) अ, स, द, ब
B) द, ब, अ, स
C) द, अ, स, ब
D) अ, ब, स, द