Question :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किस जिले को भारत का सिंगापुर बनाने की घोषणा की है?


A) अलीराजपुर
B) सिंगरौली
C) सीधी
D) बैतुल

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 24 मई, 2008 को प्रदेस के 50वें जिले के रुप में सिंगरौली के स्थापना समारोह में ही सिंगरौली जिले को भारत का सिंगापुर बनाये जाने की घोषणा की।


Related Questions - 1


रिहन्द जल विद्युत योजना निम्नलिखित किस स्थान पर निर्मित है?


A) अशोकनगर
B) पीपरी
C) राघोगढ़
D) मोहनगढ़

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस नगर में दन्त चिकित्सा महाविद्यालय है?


A) इन्दौर
B) देवास
C) पन्ना
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


महाजनपद युग में उज्जैन किसकी राजधानी थी?


A) वत्स की
B) अवन्ति की
C) काशी की
D) निषध की

View Answer

Related Questions - 4


कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer