Question :

मध्यप्रदेश में राज्य विधान मंडल के चुनावों में निर्वाचन अधिकारी का कार्य कौन करता है?


A) मुख्य चुनाव आयुक्त
B) मुख्य सचिव
C) कमिश्नर (आयुक्त)
D) जिलाधीश

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में राज्य विधान मंडल के चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पन्न कराये जाते हैं। इस संबंध में प्रत्येक जिले में निर्वहन एवं शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए प्रत्येक जिले का जिलाधीश जिला निर्वाचन अधिकारी के रुप में कार्य करता है।


Related Questions - 1


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. भोज  1. उज्जैन
 B. दुर्गावती  2. विदिशा
 C. समुद्रगुप्त  3. धार
 D. अशोक  4. गोंडवाना

 

कूटः A  B   C  D


A) 4 3 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 3


देश की प्रथम केन्द्रीय पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थापित की जाएगी?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


सांझा चूल्हा क्या है?


A) एक योजना
B) एक त्योहार
C) एक स्थान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम दर्शाइए-


A) जबलपुर, इन्दौर, रीवा, सागर
B) रीवा, जबलपुर, इन्दौर, सागर
C) इन्दौर, रीवा, सागर, जबलपुर
D) इन्दौर, जबलपुर, सागर, भोपाल

View Answer