Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की शुरुआत किस स्थान से हुई?


A) प्राणपुर
B) नागदा
C) जतनपुर
D) झाँतला

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में 26 जनवरी, 2001 से 223 जनपदों में 1580 ग्राम न्यायालयों की स्थापना के लक्ष्य के साथ नीमच जिले का ग्राम झाँतला में 11 दिसम्बर, 2001 को पहला ग्राम न्यायालय स्थापित किया गया।


Related Questions - 1


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 2


महाराजा विक्रमादित्य की राजधानी निम्नलिखित में से कहाँ थी?


A) उज्जैन
B) निमाड़
C) विदिशा
D) नरवर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की अनुसूचित जनजाति का नगरीय प्रतिशत लगभग कितना है?


A) 8.34 प्रतिशत
B) 7.56 प्रतिशत
C) 6.43 प्रतिशत
D) 5.21 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


सेन्टर फॉर एडवान्स टेक्नोलॉजी (CAT) यहँ स्थित हैं-


A) भिलाई
B) मुंबई
C) इंदौर
D) बैंगलोर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में हीरों का उत्खनन किसके द्वारा किया जाता है?


A) नेशनल मिनरल डेवलपमेण्ट कॉर्पोरेशन
B) हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड
C) भारत ऐलुमीनियम कम्पनी
D) कोल इण्डिया लिमिटेड

View Answer