Question :

पांच संख्याओं का औसत 78 है। यदि पहली दो संख्याओं का औसत 54 है और अंतिम दो संख्याओं का औसत 63 है, तो तीसरी संख्या ज्ञात करें।


A) 144
B) 136
C) 156
D) 126

Answer : C

Description :


माना तीसरी संख्या = x

  2 × 54 + x + 2 × 63 = 5 × 78

  108 + x + 126 = 390

  x = 390 - 234

  x = 156

अत: तीसरी संख्या = 156


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी संख्या 88 से विभाज्य है?


A) 2767416
B) 2767440
C) 2776408
D) 2776400

View Answer

Related Questions - 2


200 ऐसी कौन-सी सबसे छोटी संख्या गुणा की जाए, ताकि प्राप्त संख्या 600 की गुणज हो जाए?


A) 5
B) 15
C) 3
D) 8

View Answer

Related Questions - 3


12वीं कक्षा में छात्रों की कुल संख्या 360 है और उसमें विज्ञान और मानविकी के छात्रों की संख्या का अनुपात 2 : 3 है। जब कुछ नए छात्र दाखिल होते हैं, तो विज्ञान के छात्रों की संख्या में 18 की वृद्धि होती है और विज्ञान के छात्र और मानविकी के छात्रों का अनुपात 3 : 5 में परिवर्तित हो जाता है। दाखिल हुए नए मानविकी छात्रों की संख्या ज्ञात करें।


A) 54
B) 63
C) 72
D) 45

View Answer

Related Questions - 4


यदि नौ अंक वाली संख्या 1263487xy, 8 और 5 दोनों से विभाज्य है, तो क्रमशः x और y के बड़े से बड़े संभावित मान ज्ञात करें।


A) 6 और 0
B) 2 और 5
C) 6 और 5
D) 2 और 0

View Answer

Related Questions - 5


तीन संख्याओं का अनुपात 14 : 15 : 13 है। सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या के बीच अंतर 800 है। तीनों संख्याओं का योगफल ज्ञात करें।


A) 4500
B) 5700
C) 5800
D) 4700

View Answer