Question :

मध्यप्रदेश के राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस के परामर्श द्वारा की जाती है?


A) संघ मंत्रिपरिषद्
B) प्रधानमंत्री
C) राज्य के मुख्यमंत्री
D) राज्य मंत्रिमंडल

Answer : A

Description :


राज्यपाल राज्य का औपचारिक प्रधान होता है। जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा संघीय मंत्रिपरिषद् की अनुशंसा पर की जाती है। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार अनुच्छेद 74 (1) के अंतर्गत राष्ट्रपति को अपनी सहायता एवं सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद् होती है, जिसका मुखिया प्रधानमंत्री होगा, प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति कार्य करता है।


Related Questions - 1


जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?


A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 2


बैनगंगा परियोजना से लाभान्वित होने वाले मुख्य जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट, सिवनी
B) झाबुआ, रतलाम
C) रायसेन, विदिशा
D) हरदा, बडवानी

View Answer

Related Questions - 3


न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ___________ के संबंध में किया गया है।


A) अनुसूचित जाति के सदस्य
B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C) किसी भी समुदाय के सदस्य
D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बेसनगर का गरुड़ स्तम्भ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?


A) भागवत धर्म
B) जैन धर्म
C) शैव धर्म
D) बौद्ध धर्म

View Answer

Related Questions - 5


रानी दुर्गावती का प्रसिद्ध किला कहाँ है?


A) मण्डला
B) डिन्डोरी
C) रामगढ़
D) रीवा

View Answer