मध्यप्रदेश के राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस के परामर्श द्वारा की जाती है?
A) संघ मंत्रिपरिषद्
B) प्रधानमंत्री
C) राज्य के मुख्यमंत्री
D) राज्य मंत्रिमंडल
Answer : A
Description :
राज्यपाल राज्य का औपचारिक प्रधान होता है। जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा संघीय मंत्रिपरिषद् की अनुशंसा पर की जाती है। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार अनुच्छेद 74 (1) के अंतर्गत राष्ट्रपति को अपनी सहायता एवं सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद् होती है, जिसका मुखिया प्रधानमंत्री होगा, प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति कार्य करता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में सीमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया किस जिले में स्थित है?
A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) कटनी
D) खण्डवा
Related Questions - 2
किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?
A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती
Related Questions - 3
खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-
| a. मैंग्नीज | 1. बालाघाट | 
| b. लौह अयस्क | 2. बस्तर | 
| c. बॉक्साइट | 3. मंडला | 
| d. कोयला | 4. शहडोल | 
कूटः a b c d
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3
Related Questions - 4
‘लक्ष्मी वाहिनी’ किसका नाम है?
A) विकास की योजना
B) बैंक का नाम
C) रेलगाड़ी का नाम
D) नाट्य मंच का नाम
Related Questions - 5
कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?
A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से