Question :

सास-बहू का मंदिर निम्न में कहाँ निर्मित किया गया है?


A) भोपाल में
B) ग्वालियर में
C) जबलपुर में
D) पन्ना में

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के ग्वालियर मे सास-बहू का मंदिर है। यह मंदिर ग्यारहवीं शताब्दी में राजा महिपाल ने बनवाया था। ग्वालियर के दुर्ग में मान मंदिर एवं हाथी की विशाल प्रतिमा भी है।


Related Questions - 1


बुन्देलखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी सिद्धबाबा की ऊँचाई कितनी है?


A) 1050 मी.
B) 1172 मी.
C) 1325 मी.
D) 1285 मी.

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित युग्मों में असत्य बताइए-


A) पावागिरि - खरगौन
B) उदयगिरि - शहडोल
C) अमरकण्टक - शहडोल
D) भर्तृहरि गुफा - धार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का देश के महिला साक्षरता में कौन-सा स्थान है?


A) 26 वाँ
B) 27 वाँ
C) 28 वाँ
D) 29 वाँ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में शंखनाद योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1997
B) 1998
C) 1999
D) 2000

View Answer