Question :

मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?


A) जटकरा
B) पीतनगर
C) तादौल
D) हथनौरा

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित हथनौरा एक पुरातत्वीय भू-भाग है। पुरातत्वीय खुदाई के फलस्वरुप यहाँ से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ है जो पुरा पाषाण काल का है।


Related Questions - 1


बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


महाकौशल क्षेत्र किस स्टेट में शामिल था?


A) स्टेट-ए
B) स्टेट-बी
C) स्टेट-सी
D) स्वयं एक स्टेट थी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा अनुसन्धान केन्द्र कहाँ पर स्थापित किया गया है?


A) कस्तूरबा (इन्दौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (उज्जैन)
D) मनासा (मन्दसौर)

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (अ) नवदाटोली  1. अशोक के लघु शिलालेख से
 (ब) एरण  2. ताम्रपाषाणीय संस्कृति से
 (स) त्रिपुरी  3. सती प्रथा के साक्ष्य से
 (द) गुर्ज्जरा  4. सातवाहन एवं क्षत्रपों के सिक्कों से

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-1, ब-2, स-3, द-4
C) अ-3, ब-4, स-2, द-1
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

View Answer