Question :

‘व्यंग्य विधा’ के साहित्यकार शरदजोशी की जन्मस्थली मध्यप्रदेश में कहाँ है?


A) ग्वालियर
B) उज्जैन
C) सतना
D) भोपाल

Answer : B

Description :


व्यंग्य विधा में मुख्य योगदान देने वाले व्यंग्यकार शरदजोशी का जन्म सन 1931 में मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर में हुआ था। उनकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मे प्रकाशित हुई हैं।


Related Questions - 1


 मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?


A) मालवा का पठार
B) छत्तीसगढ़ का पठार
C) नर्मदा घाटी
D) बुन्देलखण्ड

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में असत्य कथन का चयन करें


A) प्रदेश में मैंगनीज का भण्डार लगभग 196.2 लाख टन है। यह छिन्दवाड़ा तथा बलाघाट में सर्वाधिक रूप से मिलता है
B) मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन इन्दौर जिले में होता है
C) मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है
D) मध्यप्रदेश में मिलने वाला संगमरमर पत्थर आर्कियन युग की चट्टानों से संबंधित है

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस खनिज को स्टीएराइट के नाम से भी जाना जाता है?


A) संगमरमर
B) ग्रेफाइट
C) सेलखड़ी
D) एस्बेस्टस

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'जलाभिषेक' योजना का प्रांरभ किस जिले से किया?


A) नीमच
B) उज्जैन
C) विदिशा
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

View Answer