Question :

प्राचीन ग्रंथों के अनुसार रेवा (नर्मदा) का विवाह किससे हुआ?


A) मांधाता
B) महिष्मत
C) भड़ श्रव्य
D) पुरुकुत्स

Answer : D

Description :


प्राचीन ग्रंथों के अनुसार नागकुमारी रेवा (नर्मदा) का विवाह इक्ष्वाकु वंश के राजा पुरुकुत्स के साथ हुआ था। पुरुकुत्स ने ही रेवा का नाम नर्मदा रखा था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसने मालवा की राजधानी धार से माण्डू स्थानान्तरित की थी?


A) दिलावर खाँ
B) होशंगशाह
C) हुसैन शाह
D) मुजज्फरशाह

View Answer

Related Questions - 2


विन्ध्याचल तापीय विद्युत केन्द्र की स्थापना निम्नलिखित किस देश के सहयोग से की गई है?


A) जर्मनी
B) रूस
C) इंग्लैण्ड
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 3


सास-बहू का मंदिर निम्न में कहाँ निर्मित किया गया है?


A) भोपाल में
B) ग्वालियर में
C) जबलपुर में
D) पन्ना में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पहला गरीब बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?


A) पेटलावद
B) आलीराजपुर
C) मण्डला
D) नीमच

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा स्थान सम्राट अशोक से सम्बन्धित है?


A) गुर्जरा (दतिया)
B) साँची (रायसेन)
C) पनगुडरिया (सीहोर)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer