Question :

'भेल' कारखाना कहाँ स्थापित है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) जबलपुर
D) बुरहानपुर

Answer : A

Description :


भोपाल में वर्ष 1960 में बिजली का भारी सामान बनाने का उद्योग स्थापित किया गया। इसके निर्माण कार्य में ब्रिटेन के एक कारखाने से सहायता ली गई। वर्तमान में यह कारखाना 'भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स' के नाम से प्रसिद्ध है। यहाँ स्विचगियर, ट्रांसफॉर्मर, केपैसिटर, जल टरबाइन, जेनरेटर, रेक्टीफायर, विद्युत मोटर तथा रेलवे ट्रैक्शन जैसे भारी उपकरण बनाए जाते हैं। भेल को देश में विद्युत उपकरणों में अग्रणी भूमिका एवं प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के प्रमुख हॉकी खिलाड़ी हैं-


A) सैयद जलालुद्दीन
B) लक्ष्मण शंकर, रुप सिंह
C) असलम शेर खाँ, समीर दाद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


भरहुत स्तूप की खोज किसने की थी?


A) कनिंघम
B) शाहनी
C) जॉन मार्शल
D) श्री वाकणकर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कुल बोये गए क्षेत्र का सबसे अधिक प्रतिशत सिंचित क्षेत्र है-


A) बड़वानी
B) भिण्ड
C) बुरहानपुर
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer

Related Questions - 5


थॉवर परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) नर्मदा
B) तवा
C) थॉवर
D) बावनथड़ी

View Answer