'भेल' कारखाना कहाँ स्थापित है?
A) भोपाल
B) कटनी
C) जबलपुर
D) बुरहानपुर
Answer : A
Description :
भोपाल में वर्ष 1960 में बिजली का भारी सामान बनाने का उद्योग स्थापित किया गया। इसके निर्माण कार्य में ब्रिटेन के एक कारखाने से सहायता ली गई। वर्तमान में यह कारखाना 'भारत हेवी इलेक्ट्रीकल्स' के नाम से प्रसिद्ध है। यहाँ स्विचगियर, ट्रांसफॉर्मर, केपैसिटर, जल टरबाइन, जेनरेटर, रेक्टीफायर, विद्युत मोटर तथा रेलवे ट्रैक्शन जैसे भारी उपकरण बनाए जाते हैं। भेल को देश में विद्युत उपकरणों में अग्रणी भूमिका एवं प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में मूँगफली का सर्वाधिक उत्पादक जिला कौन-सा है?
A) रतलाम
B) खरगौन
C) हरदा
D) देवास
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में कोरण्डम निम्न स्थानों/स्थान से प्राप्त होता है-
A) पीपरा
B) गोविन्दपुर
C) चांदनार
D) लम्हेरा घाट
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?
A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर
Related Questions - 4
खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?
A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल
Related Questions - 5
‘मध्यप्रदेश संदेश’ का पुनः प्रकाशन किस वर्ष प्रारंभ हुआ?
A) 2000
B) 2004
C) 2008
D) 2010