Question :

मध्यप्रदेश में जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क कहाँ स्थापित है?


A) इन्दौर
B) राजगढ़
C) देवास
D) उज्जैन

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इन्दौर में 18199 वर्गमीटर में 4 मंजिला विश्वस्तरीय आधुनिक अधो-संरचना का जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क स्थापित किया गया है। इसमें लगभग 5 लाख वर्गफीट विकसित स्थल इकाइयों को उपलब्ध होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की पहली महिला न्यायाधीश कौन थीं?


A) फातिमा बीबी
B) सरोजिनी सक्सेना
C) लीला सेठ
D) वन्दना रस्तोगी

View Answer

Related Questions - 2


गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है?


A) पेंच
B) कान्हा
C) बाँधवगढ़
D) पालपुर कूणों

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस जनजाति की बोली ‘भरनोटी’ है?


A) कोल
B) पनिका
C) भारिया
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में नवीन एकीकृत पाठ्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) मई 1975
B) जून 1980
C) जुलाई 1986
D) जनवरी 1990

View Answer