मध्यप्रदेश में जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क कहाँ स्थापित है?
A) इन्दौर
B) राजगढ़
C) देवास
D) उज्जैन
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इन्दौर में 18199 वर्गमीटर में 4 मंजिला विश्वस्तरीय आधुनिक अधो-संरचना का जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क स्थापित किया गया है। इसमें लगभग 5 लाख वर्गफीट विकसित स्थल इकाइयों को उपलब्ध होगा।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस मद पर सर्वाधिक राशि-व्यय किये जाने का प्रावधान था?
A) ग्रामीण विकास
B) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण
C) ऊर्जा
D) सामान्य सेवाएँ
Related Questions - 2
प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :
(अ) तेंदू पत्ता | (i) कागज |
(ब) बाँस | (ii) कत्था |
(स) खैर | (iii) बीड़ी निर्माण |
(द) हर्रा | (iv) चूड़ी |
(य) लाख | (v) खाद्य सामग्री |
कूट : अ, ब, स, द, अ
A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii
Related Questions - 3
वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?
A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट
Related Questions - 4
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
A) पृथ्क्करणीयता का सिद्धान्त
B) अधिमानी स्थिति का सिद्धान्त
C) संरक्षा विभेद का सिद्धान्त
D) सामंजस्यपूर्ण अर्थान्वयन का सिद्धान्त
Related Questions - 5
वर्ष 2011 की अतिम जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में महिला साक्षरता की दर कितनी है?
A) 57.6 प्रतिशत
B) 58.0 प्रतिशत
C) 59.2 प्रतिशत
D) 60.0 प्रतिशत