Question :

चार मित्र विपिन, अनवर, जॉन और धौनी, कार्ड खेल रहे हैं। अनवर और विपिन पार्टनर हैं। धौनी उत्तरी की ओर सम्मुख है। यदि अनवर पश्चिम की ओर सम्मुख है, तो दक्षिण की ओर कौन सम्मुख है?


A) धौनी
B) जॉन
C) विपिन
D) अनवर

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


A, B, C, D और E एक बैंच पर बैठे हैं। उनमें A, B के बराबर में बैठा है तथा C, D के बराबर में, परन्तु D, E के पास नहीं बैठा है, क्योंकि E बैंच के बाएँ किनारे पर बैठा है। C का स्थान दाईं ओर से दूसरा है तथा A, B और E के दाईं और है, परन्तु A और C साथ बैठे हैं, तब A किस स्थान पर बैठा है?


A) B और D के बीच में
B) B और C के बीच में
C) E और D के बीच में
D) C और E के बीच में

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

A, B, C, D, P, Q, R व S केन्द्र की ओर मुँह न करके एक वृत्त के इर्द-गिर्द बैठे हुए हैं (केन्द्र के विपरीत ओर मुँह करके)। P, A के बाएँ को तीसरा और R, A के दाएँ को दूसरा है। Q, न तो P और न ही R के एकदम बगल में है। C, B के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है और S, C व R के ठीक बीच में बैठा है।

 

D के सम्बन्ध में S का कौन-सा स्थान है?


A) बाएँ को दूसरा
B) दाएँ को तीसरा
C) बाएँ को तीसरा
D) एकदम दाएँ को

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न प्रश्न का उत्तर दी गई जानकारी के आधार पर दीजिए।

 

I. A, B, C, D तथा E एक पंक्ति में बैठे हुए हैं तथा दक्षिण दिशा की ओर देख रहे हैं। जबकि M, N, O, P तथा Q दूसरी समानान्तर पंक्ति में बैठे हुए हैं तथा उत्तर दिशा की ओर देख रहे हैं।

II. M, D के सामने है जो B के तुरन्त बाईं ओर है।

III. P, M तथा Q के ठीक बीच में है।

IV. B के ठीक सामने O है जबकि Q के ठीक सामने A है।

V. Q तथा C एक-दूसरे के विकर्णवत् है।

 

O तथा P के ठीक बीच में कौन है?


A) N
B) Q
C) M
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्न प्रश्न का उत्तर दी गई जानकारी के आधार पर दीजिए।

 

I. A, B, C, D तथा E एक पंक्ति में बैठे हुए हैं तथा दक्षिण दिशा की ओर देख रहे हैं। जबकि M, N, O, P तथा Q दूसरी समानान्तर पंक्ति में बैठे हुए हैं तथा उत्तर दिशा की ओर देख रहे हैं।

II. M, D के सामने है जो B के तुरन्त बाईं ओर है।

III. P, M तथा Q के ठीक बीच में है।

IV. B के ठीक सामने O है जबकि Q के ठीक सामने A है।

V. Q तथा C एक-दूसरे के विकर्णवत् है।

 

P के ठीक सामने के व्यक्ति के तुरन्त दाईं ओर कौन-सा व्यक्ति है?


A) E
B) D
C) A
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


एक पंक्ति में खड़े हुए पाँच सदस्यों में से U के दाईं ओर तथा Q के बाईं ओर R है। Q के दाईँ ओर तथा S के बाईं ओर P है। इस पंक्ति के मध्य में विद्यमान सदस्य को ढूँढिए।


A) R
B) Q
C) P
D) S

View Answer