निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति (A,B,C,D,E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं, लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति पढ़ सकता है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती हैं
* दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।
* C अन्तिम व्यक्ति को उपन्यास देता है।
* F के पढ़ने के पहले, B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है।
* A और F के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं।
* A को D से उपन्यास नहीं मिलता।
उपन्यास को पढ़ने वाला चौथा व्यक्ति कौन था♠3
A) D
B) A
C) B
D) F
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्न जानकारी को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें।
(i) एक कक्षा में एमी, बेला, सेरा, दिया, एम्मा और फिला, 6 विद्यार्थी हैं।
(ii) एम्मा और दिया, एमी से छोटी हैं, लेकिन फिला से भारी हैं।
(iii) सेरा, एम्मा से भारी है और दिया से लम्बी है।
(iv) बेला, सेरा से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।
(v) एमी, सेरा से भारी है।
(vi) फिला, बेला से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।
इनमें से सबसे छोटी कौन है?
A. बेला
B. सेरा
C. दिया
D. फिला
A) C
B) D
C) B
D) A
Related Questions - 2
M, T, R और P में M केवल P से बड़ा है, T, R से बड़ा है। इनमें सबसे बड़ा कौन है?
A) T
B) R
C) T या R
D) इनमें से कोई नही
Related Questions - 3
A, B, C, D व E कक्षा में पाँच छात्र हैं। D ने A या E के साथ प्रवेश नहीं किया, बल्कि C से पहले किया। B ने C से पहले प्रवेश नहीं किया, बल्कि A के साथ किया तथा E ने सबसे अन्त में प्रवेश नहीं किया। निम्न में से कौन-सा निश्चित रुप से सत्य है?
A) C ने कक्षा में केवल D के बाद प्रवेश किया
B) D ने कक्षा में केवल E के बाद प्रवेश किया
C) B ने कक्षा में A के बाद प्रवेश किया
D) A ने कक्षा में D के बाद प्रवेश किया
Related Questions - 4
निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्तियों J, K, L, M, N तथा O के एक परीक्षा में अलग-अलग अंक हैं। K के अंक केवल M से कम हैं। J के अंक L तथा O से अधिक हैं लेकिन N से कम हैं। O के अंक सबसे कम नहीं है। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा अंक हैं, उसके 85 अंक हैं। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे कम अंक है। उसके 50 अंक है।
व्यक्तियों के अंकों के आधार पर, यदि K + M = 179 तब M + O = ________
A) 121
B) 135
C) 150
D) 144
Related Questions - 5
‘सुमा’, उमा से छोटी है, ‘नेहा’, सुमा से लम्बी है, ‘सुधा’, उमा से लम्बी है लेकिन हेमा से छोटी है। ‘उमा’, नेहा से लम्बी है। इनमें से लम्बी है। इनमें से सबसे लम्बा कौन है?
A) उमा
B) सुधा
C) नेहा
D) हेमा