निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
‘A + B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।
‘A × B’ का अर्थ है कि A, B की बहन है।
‘A $ B’ का अर्थ है कि A, B की पत्नी है।
‘A % B’ का अर्थ है कि A, B की माता है।
‘A ÷ B’ का अर्थ है कि A, B का पुत्र है।
निम्न में से कौन-सा विकल्प सत्य है, यदि व्यंजक ‘I + T % J × L ÷ K’ निश्चित रुप से सत्य है?
A) L, T की पुत्री है
B) K, I का दामाद है
C) I, L की दादी है
D) J, L का भाई है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
पंकज एक आदमी की तरफ इशारा करते हुए कहता है, “वह मेरे चाचा की बेटी का भाई है”। यह आदमी, पंकज से किस तरह सम्बन्धित है?
A) बेटा
B) भाँजा/भतीजा
C) चाचा
D) चचेरा भाई
Related Questions - 2
कोमल, श्रीमती सुमन की बेटी है और सोनम, श्री कमल की बेटी है। यदि राजाराम, सुमन के ससुर और सुरेखा के पति हैं, जो उनके एकमात्र बच्चे कमल की माँ है। कोमल, सोनम से कैसे सम्बन्धित है?
A) चचेरी/ममेरी/मौसेरी/फुफेरी बहन
B) बहन
C) दादी
D) चाची/मामी/मौसी/बुआ
Related Questions - 3
एक महिला की ओर संकेत करते हुए सुरेश ने कहा, “वह मेरी बुआ की बेटी है।” उस महिला का सुरेश से क्या रिश्ता है?
A) भाई
B) फूफेरी बहन
C) चाचा
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 4
निर्देश : दिए गए कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(i) ‘P × Q’ का अर्थ ‘Q का भाई P है।’
(ii) ‘P + Q’ का अर्थ ‘Q का पिता P है।’
(iii) ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘Q का बहन P है।’
‘M’ का चाचा A है। निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण इसे निरुपित करता है?
A) A + D ÷ M
B) A × D + M
C) A + D × M
D) A ÷ D + M
Related Questions - 5
यदि ‘A * B’ का अर्थ है ‘B का पिता A है’, ‘A × B’ का अर्थ है ‘B की माता A है’ और ‘A # B’ का अर्थ है। ‘B का पति A है’, तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ Q, P का नाना है ?
A) Q # R × S * P
B) Q * N × P # R
C) Q * L # N × P
D) P # N × M * Q