एक आदमी के फोटो को देखते हुए संजय ने कहा “इसकी माँ मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है। मेरा कोई भाई तथा बहन नहीं है।” संजय किसके फोटो को देख रहा था?
A) अपने पुत्र का
B) अपने भतीजे का
C) अपने चचेरे भाई का
D) अपने पिता का
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिए।
Q, P का भाई है। K, P की माता है। Q, C से विवाहित है। C, L की पुत्रबधू है। P, N की माता है। N, V की बहन है। K, C से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) बहन
B) पुत्रवधू
C) माता
D) सास
Related Questions - 2
एक आदमी के चित्र को देखते हुए सुनील ने कहा, “उसकी माँ, मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है तथा मेरे कोई भाई और बहन नहीं हैं।” चित्र में जो आदमी है, वह सुनील से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) सुनील का पुत्र
B) सुनील का चाचा
C) सुनील का भतीजा
D) सुनील का कजिन
Related Questions - 3
राम, रमेश का पिता है। वेदवती, राम की सास है। वेदवती की माता वसुन्धरा है, जिसका पति हरीश है रमेश का हरीश से क्या सम्बन्ध है?
A) रमेश, हरीश का नाती है
B) हरीश, रमेश का परनाना है
C) रमेश, हरीश का भतीजा है
D) रमेश का हरीश से कोई सम्बन्ध नहीं है
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
‘A + B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।
‘A × B’ का अर्थ है कि A, B की बहन है।
‘A $ B’ का अर्थ है कि A, B की पत्नी है।
‘A % B’ का अर्थ है कि A, B की माता है।
‘A ÷ B’ का अर्थ है कि A, B का पुत्र है।
निम्न मे से कौन-सा व्यंजक सत्य है, यदि असत्य हो कि Y, X का पुत्र है?
A) W % L × T × Y ÷ X
B) W + L × T × Y ÷ X
C) X + L × T × Y ÷ W
D) W $ X + L + Y + T
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
(i) ‘P × Q’ का अर्थ है कि P, Q का भाई है।
(ii) ‘P - Q’ का अर्थ है कि P, Q की बहन है।
(iii) ‘P + Q’ का अर्थ है कि P, Q की माता है।
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है कि P, Q की पिता है।
निम्नलिखित में से किसका अर्थ है, ‘M, R की पुत्री है’?
A) R ÷ D × M
B) R + D × M
C) M – J × R + T
D) R + M - T