एक आदमी के फोटो को देखते हुए संजय ने कहा “इसकी माँ मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है। मेरा कोई भाई तथा बहन नहीं है।” संजय किसके फोटो को देख रहा था?
A) अपने पुत्र का
B) अपने भतीजे का
C) अपने चचेरे भाई का
D) अपने पिता का
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक महिला का परिचय देते हुए दूसरी महिला ने कहा, कि वह महिला मोहन के दादा, जो मेरे पति के पिता हैं, की इकलौती बेटी है। दूसरी महिला का पहली महिला से क्या सम्बन्ध है?
A) चाची/बुआ
B) माता
C) सासु-माँ
D) भाभी
Related Questions - 2
एक लड़का मंच पर प्रदर्शन कर रहा है। उसकी ओर इशारा करते हुए, लड़के के पिता के बगल में बैठे हुए दर्शकों में से एक आदमी ने कहा, ‘वह उस औरत के पति का बेटा है, जो मेरी पत्नी के ससुर की बहू है।’ मंच पर प्रदर्शन करने वाले लड़के से उस आदमी का सम्बन्ध क्या है?
A) पिता
B) ससुर
C) दादा
D) चाचा
Related Questions - 3
निर्देश : दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए।
S, Q का पति है। A, D का भाई है। A, B का इकलौता पुत्र है। D, Q की बहन है। R, D से विवाहित है। M, R का पिता है। N, Q की पुत्री है। D, N से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) माँ
B) साली
C) चचेरा भाई
D) आण्टी
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं।
(i) ‘P * Q’ का अर्थ है कि P, Q का पिता है।
(ii) ‘P - Q’ का अर्थ है कि P, Q की बहन है।
(iii) ‘P + Q’ का अर्थ है कि P, Q की माता है।
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है कि P, Q का भाई है।
‘B + D * M ÷ N’ में M, B से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पौत्री
B) पुत्र
C) पौत्र
D) पुत्री
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और दिए गए प्रश्न का उत्तर दे।
एक परिवार के छह सदस्य A, B, C, D, E एवं F एकसाथ घूम रहे हैं B बेटा है C का परन्तु C, B की माता नहीं है A और C शादीशुदा जोड़ा हैं। E भाई है C का। D बेटी है A की। F भाई है B का। A के कितने बच्चे हैं?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार