निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
T, D की बहन है। D का विवाह P से हुआ है। P, M का पुत्र है।
T, J की माता है। Y, U का पिता है। Y के केवल एक पुत्र और केवल एक पुत्री है। U, T की पुत्री है। Q, D का पुत्र है।
Q का M से क्या सम्बन्ध है?
A) दामाद
B) पोता
C) भतीजा/भाँजा
D) पुत्र
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक फोटो की ओर संकेत करते हुए मोहन ने कहा, “उसकी माता की एकमात्र सन्तान मेरे पिता का एकमा6 पुत्र है।” मोहन किसके फोटो की ओर संकेत कर रहा है?
A) भाई के
B) स्वयं के
C) चचेरे भाई के
D) पिता के
Related Questions - 2
एक परिवार में पति, पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं। सभी महिलाएँ एक रात्रिभोज पर आमन्त्रित थीं। दोनों पुत्र बाहर खेलने गए थे। पति कार्यालय से लौटा नहीं था। घर पर कौन था?
A) केवल पत्नी घर पर थी
B) सभी महिलाएँ घर पर थीं
C) केवल पुत्र घर पर थे
D) घर पर कोई नहीं था
Related Questions - 3
एक लड़की का परिचय देते हुए, बिपिन ने कहा ‘वह मेरे पिता की बहन की माँ के इकलौते बेटे की बेटी है।’ बिपिन का उस लड़की से क्या सम्बन्ध है?
A) चचेरा भाई
B) भाई
C) चाचा
D) भतीजा
Related Questions - 4
A की माँ B की बहन है और B की एक पुत्री C है। A का B के साथ निम्नलिखित में से क्या सम्बन्ध होगा?
A) चाचा (अंकल)
B) भाँजी/भतीजी
C) पुत्री
D) पिता
Related Questions - 5
S, V का इकलौता पुत्र है। V, R से विवाहित है। M, R की पुत्री है। R, A की दादी है। S निश्चित रुप से, A से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) अंकल
B) ज्ञात नहीं कर सकते
C) पिता
D) भाई