निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
T, D की बहन है। D का विवाह P से हुआ है। P, M का पुत्र है।
T, J की माता है। Y, U का पिता है। Y के केवल एक पुत्र और केवल एक पुत्री है। U, T की पुत्री है। Q, D का पुत्र है।
Q का M से क्या सम्बन्ध है?
A) दामाद
B) पोता
C) भतीजा/भाँजा
D) पुत्र
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक महिला का परिचय देते हुए दूसरी महिला ने कहा, कि वह महिला मोहन के दादा, जो मेरे पति के पिता हैं, की इकलौती बेटी है। दूसरी महिला का पहली महिला से क्या सम्बन्ध है?
A) चाची/बुआ
B) माता
C) सासु-माँ
D) भाभी
Related Questions - 2
एक फोटो की ओर संकेत करते हुए मोहन ने कहा, “उसकी माता की एकमात्र सन्तान मेरे पिता का एकमा6 पुत्र है।” मोहन किसके फोटो की ओर संकेत कर रहा है?
A) भाई के
B) स्वयं के
C) चचेरे भाई के
D) पिता के
Related Questions - 3
निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
अमिता, बाबू, चन्दा, दिवाकर एवं ईशू, पाँच व्यक्ति एक ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं। अमिता, चन्दा की माता है तथा चन्दा, ईशू की पत्नी है। दिवाकर, अमिता का भाई है एवं बाबू, अमिता का पति है। बाबू का ईशू से क्या सम्बन्ध है?
A) साले का
B) ससुर का
C) पिता का
D) सास का
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
T, D की बहन है। D का विवाह P से हुआ है। P, M का पुत्र है।
T, J की माता है। Y, U का पिता है। Y के केवल एक पुत्र और केवल एक पुत्री है। U, T की पुत्री है। Q, D का पुत्र है।
P का T से क्या सम्बन्ध है?
A) भाई
B) चचेरा भाई
C) साला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किसी परिवार में सात सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़े हैं। T, M का बेटा और K का पोता है। M एक विधुर है। M और R भाई हैं W, J की बहू है, जोकि R की माँ और D की दादी है, तो बताइए कि D, M से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पुत्र
B) दामाद
C) भतीजा/भतीजी
D) भाई