निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
(i) ‘A + B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।
(ii) ‘A × B’ का अर्थ है कि A, B की पुत्री है।
(iii) ‘A ÷ B’ का अर्थ है कि A, B का भाई है।
(iv) ‘A - B’ का अर्थ है कि A, B की पत्नी है।
‘L – M + K ÷ F’ में F का L से क्या सम्बन्ध है?
A) पुत्र
B) पुत्री
C) भाँजा
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
B, D की बहन है। M, D का पिता है। N, M की बहन है। B का N से क्या सम्बन्ध है?
A) बहन
B) बुआ
C) भतीजी
D) जानकारी अधूरी है
Related Questions - 2
X की माँ, Z के पिता की सास है। Z, Y का भाई है जबकि X, M के पिता हैं। X, Z से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) मामा
B) चाचा
C) कजिन
D) दादा
Related Questions - 3
दिव्या और सतीश विवाहित जोड़ा है। सैम और अर्नव भाई हैं। सैम, सतीश का भाई है। अर्नव की पुत्री, दिव्या के पति से किस रुप में सम्बन्धित है?
A) चाचा/मामी/मौसी/ताई/फूफी/बुआ
B) भतीजी/भाँजी
C) पुत्री
D) चचेरी बहन/ममेरी बहन/फुफेरी बहन/मौसेरी बहन
Related Questions - 4
एक महिला का परिचय देते हुए दूसरी महिला ने कहा, कि वह महिला मोहन के दादा, जो मेरे पति के पिता हैं, की इकलौती बेटी है। दूसरी महिला का पहली महिला से क्या सम्बन्ध है?
A) चाची/बुआ
B) माता
C) सासु-माँ
D) भाभी
Related Questions - 5
निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।
B का विवाह S से हुए है। G, B का भाई है। A, G का पिता है। R, A की एकमात्र बेटी है। R, P की माता है। G का विवाह E से हुआ है। B, P से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) अंकल
B) आण्ट
C) कजन
D) ब्रदर-इन-लॉ