A, D का भाई है। D, B का पिता है। B और C बहनें हैं। बताइए कि C का A से क्या सम्बन्ध है?
A) चचेरी बहन
B) भतीजी
C) चाची
D) भतीजा
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक लड़की की तस्वीर को देखकर, शिशा नामक एक लड़की ने कहा, “उसकी माँ मेरे नानाजी की इकलौती बेटी है और उनकी केवल एक बेटी है और कोई बेटा नहीं है।” शिशा तस्वीर की लड़की से कैसे सम्बन्धित है?
A) भाँजी/भतीजी
B) तस्वीर की लड़की खुद शिशा है
C) चाची/मामी/फूफी/बुआ/मौसी/ताई
D) बहन
Related Questions - 2
एक महिला का परिचय देते हुए दूसरी महिला ने कहा, कि वह महिला मोहन के दादा, जो मेरे पति के पिता हैं, की इकलौती बेटी है। दूसरी महिला का पहली महिला से क्या सम्बन्ध है?
A) चाची/बुआ
B) माता
C) सासु-माँ
D) भाभी
Related Questions - 3
निर्देश : दिए गए कथनों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(i) ‘P × Q’ का अर्थ ‘Q का भाई P है।’
(ii) ‘P + Q’ का अर्थ ‘Q का पिता P है।’
(iii) ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘Q का बहन P है।’
उपरोक्त प्रश्न के उत्तर देने के लिए कौन-सा कथन अनावश्यक है?
A) केवल (iii)
B) (ii) या (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (ii)
Related Questions - 4
एक आदमी ने एक महिला से कहा, “आपके भाई का एकमात्र पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है।” वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) बुआ
B) बहन
C) माता
D) दादी
Related Questions - 5
निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
D, N की पुत्री है। E, N की पत्नी है।
G, D की बहन है। C का विवाह, G के साथ हुआ है।
N का कोई पुत्र नहीं है। K, E की माता है। Q, C की एकमात्र पुत्री है।
प्रश्न:- N की कितनी पुत्रियाँ हैं?
A) एक
B) तीन
C) दो
D) इनमें से कोई नहीं