निर्देश : नीचे दी गई संख्या श्रृंखला को पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
7 6 3 2 3 5 4 3 5 2 7 6 4 5 2 3 6 2 7 5 2 5 2 3 6 5 2 6 3 7 4 2 5
कितनी बार अंक 5 के ठीक पहले अथवा ठीक बाद में 4 आया है?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 7
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
B % 4 T U 5 # A 3 R V 7 9 * M 2 $ N 9 K P I 8 H 1 W E @ D
उपरोक्त व्यवस्था पर आधारित निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
4 U A, R 7 M, $ 9 I, ?
A) H W @
B) 8 1 @
C) K N M
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न व्यवस्थाओं I व II पर आधारित हैं। इनका अध्ययन करके प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर ज्ञात कीजिए। इन दोनों व्यवस्थाओं के एक-दूसरे के नीचे के तत्व परस्पर संगत तत्व कहलाते हैं।
I. N D % # R T Q H I ₵ E F K A M @ *
II. 3 7 8 2 $ 5 1 £ 4 ↑ 9 6 & ∆ ? © !
दोनों व्यवस्थों को मिलाकर कुल कितने ऐसे संकेत हैं, जिनमें से प्रत्येक के बाद कोई अन्य संकेत हो तथा पहले या तो एक अक्षर हो अथवा एक संख्या हो?
A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दी गई संख्या श्रृंखला को पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
7 6 3 2 3 5 4 3 5 2 7 6 4 5 2 3 6 2 7 5 2 5 2 3 6 5 2 6 3 7 4 2 5
कितनी बार अंक 6 के ठीक पहले 3 आया है?
A) 1
B) 2
C) 5
D) 6
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनका उत्तर दीजिए।
$ F 3 6 N @ 9 K T Q 5 C % 8 B # 7 D S * H 4 W L
चरण । : वे संख्याएँ, जो किसी प्रतीक से ठीक बाद तथा किसी अक्षर के ठीक पहले है, बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करने पर श्रृंखला के अन्त में आएगी। (L के ठीक बाद व्यवस्थित)
चरण ।। : वे विषम संख्याएँ, जो किसी अक्षर के ठीक बाद में है। उनके स्थान को उनसे ठीक पहले आए अक्षर से बदल दिया जाएगा।
चरण ।।। : वे अक्षर, जो किसी प्रतीक से ठीक पहले हैं, उन्हें चरण।। में H और 4 के बीच बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाएगा।
नोट : चरण।। को चरण। के बाद और चरण।।। को चरण।। के बाद लागू किया जाएगा।
उन संख्याओं का योगफल क्या होगा, जो चरण । में दाई ओर से छठे और चरण ।।। में बाईं ओर से आँठवें स्थान पर है?
A) 8
B) 7
C) 9
D) 11
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न व्यवस्थाओं I व II पर आधारित हैं। इनका अध्ययन करके प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर ज्ञात कीजिए। इन दोनों व्यवस्थाओं के एक-दूसरे के नीचे के तत्व परस्पर संगत तत्व कहलाते हैं।
I. N D % # R T Q H I ₵ E F K A M @ *
II. 3 7 8 2 $ 5 1 £ 4 ↑ 9 6 & ∆ ? © !
यदि व्यवस्था I के सभी संकेत व्यवस्था II में दिए गए संगत तत्वों द्वारा प्रतिस्थापित कर दिए जाएँ, तो व्यवस्था I में दाई ओर के सिरे से ग्यारहवें तत्व से दाई ओर तीसरा तत्व कौन-सा होगा?
A) ₵
B) ↑
C) E
D) 9